रांची (ब्यूरो) । चैरिटेबल चाम्र्स और ख्याति द बुटीक के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए फैशन शो का आयोजन 6 फरवरी को किया जायेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश जरूरतमंद बच्चे और महिलाओं की बेहतर शिक्षा, बेहतर रोज़मर्रा की जिंदगी मिल सके। इस कार्य के लिए चैरिटेबल चाम्र्स की ख्याति मुंजाल ने दिलचस्पी दिखाते हुए इन बच्चों के लिये एक कदम आगे बढ़ाया। उनकी पूरी टीम ने मिलकर बेहतर समाज के निर्माण के लिये काम किया। वहीं मौके पर ख्याति द बुटीक के वार्षिक कैलेंडर की लांचिंग की गई। इस फैशन शो का नाम फ़ैशन फॉर क्रॉस रखा गया, जिसके द्वारा जो भी राशि मिलती है उसे इन बच्चों एवम महिलाओं के बेहतर शिक्षा के काम में लाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा। ख्याति मूंजाल ने लोगों से अधिक से अधिक संस्था से जुडऩे और मदद के लिए आने की अपील की है। संस्था की उपाध्यक्ष आरती सुल्तानिया, सचिव मोमिता चौधरी, ससचिव श्वेता आरुकिया, ट्रेजर निधि गुप्ता, पीआर कमेटी चेयरपर्सन रूपम झा, स्किल डेवलपमेंट चेयर पर्सन प्रभा सिंह, सभी ने मिल कर संयुक्त रूप से मदद की अपील की।

ये रहे मौजूद

ख्याति द बुटीक की वार्षिक कैलेंडर लांच फिरायालाल के बेसमेंट में स्थित ख्याति द बुटीक में किया गया। वहीं इस फैशन शो का कांके में ग्रीका रेस्टोरेंट में किया जायेगा। ख्याति द बुटीक के वार्षिक कैलेंडर लॉंच में मुख्य अतिथि अजयनाथ शाहदेव व फिरियालाल के संस्थापक प्रकाश मूजल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ख्याति द बुटीक के सभी मेंबर्स के साथ साथ चैरिटेबल चाम्र्स के सभी पदाधिकारी एवम सभी मेंबर्स उपस्थित रहे।