रांची : मूसलाधार बारिश के समय राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। मंगलवार की शाम को बरसात शुरू होते ही बिजली काट दी गई थी। बरसात खत्म होने के तकरीबन एक घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। कुछ इलाकों में तो बिजली आ गई थी मगर, कई इलाकों में फाल्ट के चलते ठप रही। आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कडरू इलाके में चार बजे से ही बिजली गुल हो गई थी। इससे लोग परेशान रहे। दो घंटे तक इंतजार करने के बाद लोगों ने मामले की शिकायत बिजली विभाग से की। इसके बाद बिजली विभाग के मिस्त्री मौके पर पहुंचे और पता लगाया तो मालूम हुआ कि फाल्ट के चलते बिजली नहीं आ रही है।

शुरू हुई मरम्मत

इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ और तकरीबन सात बजे बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। इसी तरह, सेंट्रल स्ट्रीट ¨हदपीढ़ी में छह बजे बिजली आपूर्ति बंद हो गई। लोगों ने मामले की शिकायत बिजली विभाग से की गई तो पता चला कि यहां ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया है। बिजली विभाग के मिस्त्रियों ने लग कर देर रात फ्यूज ठीक किया। इसके बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। कडरू में सरना टोली में शाम सात बजे बिजली चली गई। परेशान लोगों ने मामले की शिकायत बिजली विभाग से की तो कडरू के सरना टोली में पंद्रह मिनट के लिए बिजली आई मगर, फिर गायब हो गई। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई। तब पता चला कि कहीं फाल्ट आने की वजह से शट डाउन लिया गया था। आधे घंटे में सरना टोली की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। लगभग आठ बजे केतारीबागान की बिजली गुल हो गई। इलाके के लोगों ने एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अधिकारियों से इसकी शिकायत की। तब जाकर केतारीबागान में बिजली विभाग के मिस्त्री पहुंचे। पता चला कि इलाके में फाल्ट की वजह से बिजली गुल हुई है। इसके बाद फाल्ट दुरुस्त करने की कवायद शुरू हुई और देर रात बिजली आपूर्ति बहाल की गई।