रांची (ब्यूरो )। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दूसरे सुबह 5.15 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गई।
सुबह 5 बजते ही सभी श्रद्धालु बोले सो निहाल सत श्री अकाल का जयकारा लगाते हुए सत्संग सभा पहुंचने लगे। ठीक 5.15 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के दर्शन पार्किंग गेट से निकलकर सुनील मिढ़ा,अमर मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा की गलियों तथा पूर्व पार्षद सुनीता देवी के आवास से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर स्त्री सत्संग सभा पहुंची जहां फेरी का भव्य स्वागत किया गया.वहां से फेरी हरगोविंद सिंह तथा जीवन मिढ़ा की गलियों से होते हुए सुबह 7.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर विसर्जित हो गई।
नानकु तिन कै
फेरी मे बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बबिता पपनेजा ने नानकु तिन कै संगि साथि वडिआ सिउ किआ रीस, जिथै नीच समालीअनि तिथै नदरि तेरी बखसीसएवं त्रिभवणु खोजि ढंढोलिआ गुरमुखि खोजि निहालि, सतगुरि मेलि मिलाइआ नानक सो प्रभु नालितथा जलीआ सभि सिआणपा उठी चलिआ रोइ, नानक नामि विसारिऐ दरि गइआ किआ होइजैसे कई शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।
फेरी की अगुवाई
सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.श्रद्धालुओं ने रास्ते की साफ सफाई तथा पुष्प वर्षा कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया। प्रभात फेरी के समापन पर गुरुद्वारा साहब में श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।
ये हुए शामिल
प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,गुलशन मिढ़ा,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोड़ा,रमेश तेहरी,जीतू अरोड़ा,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,रमेश पपनेजा,इन्दर मिढ़ा,दिनेश गाबा,कैलाश मिढ़ा,पंकज मिढ़ा,पाली मुंजाल,अमर मदान,बसंत काठपाल,हरीश मिढ़ा,हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,कमल धमीजा,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,ज्ञान मादन पोत्रा,प्रवीण मुंजाल,प्रमोद चुचरा,ज्ञान दुआ,चंदन गिरधर,मोहित मुंजाल,संतोष बजाज,ममता थरेजा,श्वेता मुंजाल,उषी देवी गाबा,अमर मुंजाल,कमलेश मुंजाल,गोविंद कौर,भजना देवी डावरा,देवकी मुंजाल,दुर्गी मिढ़ा,हरपाल कौर मिढ़ा,उषा झंडई,नेहा मिढ़ा,अंजना गिरधर,पलक अरोड़ा,पलक थरेजा,अमन कौर,कंचन मिढ़ा,हरदेवी गिरधर,उर्मिला खत्री,बलबीर मिढ़ा,हर्षा मिढ़ा,प्रेमी काठपाल,शीतल अरोड़ा,हरनाम थरेजा,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,नीतू किंगर,स्वीटी सिडाना,जूली गाबा,इशिका काठपाल,रजनी तेहरी,ममता सरदाना,श्वेता मुंजाल,गुड़िया मिढ़ा,गूंज काठपाल समेत अन्य शामिल थे।