रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा शनिवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पांचवें दिन सुबह 5.15 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गई.प्रभात फेरी दर्शन दिऊडी गेट से निकल कर ललित किंगर,मनोहर लाल मिढा, रमेश तेहरी, श्याम लाल गाबा,अर्जुन देव मिढा की गलीयों से होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर सुबह 7.30 बजे विसर्जित हो गई।

हरि के जन सतगुर

फेरी र्मं गीता कटारिया,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बबिता पपनेजा,पाली मुंजाल ने हरि के जन सतगुर सतपुरखा बिनउ करउ गुर पास हम कीरे किरम सतगुर शरणाई कर दइआ नाम परगासएवं सभि जीअ तुमारे जी तूं जीआ का दातारा हरि धिआवहु संतहु जी सभि दूख विसारणहारातथा तूं जुग जुग एको सदा सदा तूं एको जी तूं निहचल करता सोईजैसे कई शबद गायन के साथ संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया।

फेरी की अगुवाई सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.श्रद्धालुओं ने रास्ते की साफ सफाई तथा पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर फेरी का श्रद्धा भाव से स्वागत किया। प्रभात फेरी के समापन पर गुरुद्वारा साहब में श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल की प्रभातफेरी बरियातू रिम्स चौक स्थित डॉ अजय छाबड़ा के आवास जाएगी और फिर वहां से रामेश्वरम स्थित हरिश अरोड़ा,पुरुषोत्तम काठपाल,जगत सिंह सुखीजा, लेखराज अरोड़ा,प्रेम मिढ़ा,प्रकाश अरोड़ा एवं हंसराज अरोड़ा के आवास जाएगी और वहीं कल की प्रभातफेरी का समापन हो जाएगा.सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।

ये हुए शामिल

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोड़ा,राकेश गिरधर,रमेश तेहरी,जीतू अरोड़ा,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राजेन्द्र मक्कड़,रमेश पपनेजा,इन्दर मिढ़ा,हरीश तेहरी,भरत गाबा,अश्विनी सुखीजा,पंकज मिढ़ा,पाली मुंजाल,अमर मदान,बसंत काठपाल,हरीश मिढ़ा,हरविंदर सिंह,प्रकाश गिरधर,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,उमेश मुंजाल,गुलशन मिढ़ा,कमल धमीजा,कमल मुंजाल,मनीष गिरधर,सूरज झंडई समेत अन्य शामिल थे।