RANCHI : सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के 349वें प्रकाश पर्व के मौके पर कृष्णानगर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा में रविवार को विशेष दीवान सजा। दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा के वाहो वाहो गोबिंद सिंह जीकलगीयां वाले गोबिंद सिंह जी। शबद गायन से हुई। मेन रोड गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हुजूरी रागी जत्था भाई अनूप सिंह जी व उनके साथियों ने ऐसी मांग गोबिंद ते टहल संतन की संग साधु का हर नामा जप परमगतेशबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा। भाई भरपूर सिंह व उनके साथियों ने शबद गायन कर भक्ति की सरिता बहाई।

लंगर में उमड़ी भीड़

गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जेवेंदर सिंह जी ने कथावाचन किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सिख पंथ का निर्माण किया और गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिखों को अमृत पान कराकर खालसा बनाया। विशेष रूप से पधारे भाई वीर सिंह ने भी शबद गायन कर सबको निहाल कर दिया। कार्यक्रम के दौरान होमियोपैथ डॉक्टर सुब्रतो कुमार भट्टाचार्य को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया जिसमें दो हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लंगर चखा।

इनका रहा योगदान

दीवान के सफल आयोजन मे सुंदर दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, मोहन काठपाल, अर्जुन दास मिढा, जीवन मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, सुरजीत मुंजाल, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, प्रेम मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, पुरूषोतम सरदाना, रौनक ग्रोवर, प्रताप तलेजा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, अनूप गिरधर, बसंत काठपाल, गौरव मिढा, पवन खत्री, सूरज झंडई, लक्ष्मण अरोड़ा, जीतू काठपाल, आशु मिढा, नवीन मिढा, रमेश गिरधर, हरीश तेहरी, गीता कटारिया, बीबी प्रीतम कौर, बबली दुआ, बबली मिढा, बेबी मुंजाल, ममता थरेजा, बिमला मिढ़ा, डाली गिरधर, बंसी मल्होत्रा, रजनी तेहरी, मंजीत कौर, श्वेता मुंजाल, सिल्की मिढ़ा, रेशु गिरधर, सपना सरदाना, गीता मिढ़ा, शांति सरदाना आदि की सरहाना भूमिका रही।