रांची(ब्यूरो)। जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली की दूरदर्शिता, प्रबंधन-कौशल और शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग का ही सुखद परिणाम है कि सर्वांगीण विकास के साथ यहाँ के बच्चे हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी परंपरा की कड़ी का अनुसरण करते हुए विद्यालय के दयानंद प्रेक्षागृह में माध्यमिक विभाग के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।

400 छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल

मौके पर प्रिंसिपल समरजीत जाना, वाइस प्रिंसिपल एसके घोष, एसके झा, बीएन झा, प्रभाग प्रभारी सीमा सनवाल, शीलेश्वर झा सुशील, अंजू मेहरा, ललन झा एवं माध्यमिक विभाग के वरीय शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। जूनियर और सीनियर वर्गों में विभक्त कक्षा छठी से दसवीं के छात्रों में स्कूल कॉउन्सिल के बैच होल्डर्स, अंतर सदनीय हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में काव्य-पाठ, भाषण, निबंध-लेखन, वाद-विवाद, गीता-पाठ, पेंटिंग्स, स्पोर्ट्स, गायन-वादन, नृत्य व खेल-कूद आदि विभिन्न प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की उपलब्धि को सम्मान देते हुए विद्यालय के माध्यमिक विभाग के 400 छात्रों को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।

लक्ष्य के प्रति रहें सावधान

कई छात्रों ने पांच से अधिक प्रमाण-पत्र और मेडल प्राप्त किया। मेडल प्राप्त छात्रों में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। प्राचार्य समरजीत जाना ने सभी सम्मानित छात्रों को आशीष दिया और कहा कि पुरस्कार प्राप्त करना आंनद व सुकून का पल होता है। यह हमारी मेहनत और निरंतर संघर्ष को भी परिलक्षित करता है। अत: हमें इसका उत्सव मनाना चाहिए। साथ ही यह हमें अगले लक्ष्य के प्रति सावधान भी करती है कि यह विराम नहीं है। हमें निरंतर आगे बढ़ते जाना है।