रांची (ब्यूरो)। रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने आज राजधानी के विभिन्न पूजा समितियों एवम अखाड़ों का भ्रमण किया तथा रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए। आदित्य विक्रम ने सर्वप्रथम केंद्रीय महावीर मंडल चुटिया एवं श्री महावीर मंडल महानगर इंदिरा गांधी चौक चुटिया में आयोजित शोभायात्रा सम्मान समारोह में शामिल हुए और सभी शोभायात्रा वाले रामभक्तों का माला पहनाकर स्वागत किया एवं इसके पश्चात श्री शिव महावीर मंदिर न्यू किशोरगंज रोड नंबर 5 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद यंग हीरा नागपुर क्लब करमटोली रामनवमी पूजा समिति, वैश्य चौधरी महापरिवार लाहकोठी रामनवमी पूजा समिति, संघर्ष क्लब श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर लक्ष्मी नगर रामनवमी पूजा समिति एवं अन्य दर्जनों रामनवमी पूजा समिति के शोभायात्रा तथा रिलीफ स्टॉल में सम्मिलित होकर रिलीफ किट बाटा एवं उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां समिती के सद्स्यों ने मुख्य अतिथि को माला, चुनरी ओढ़ाकर एवं शस्त्र (तलवार तथा फरसा ) देकर सम्मानित किया।
जय श्रीराम के जयकारे
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने जय जय श्रीराम का नारा बुलंद आवाज में लगाते हुए कहा-किसी के शोर मचाने से भारत का वंदन कम नहीं होता जब तक खून में उबाल है भगवा कभी झुक नहीं सकता एवं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम लोग सनातन धर्म सशक्त मंच बना रहे हैं और सनातन धर्म की महानता को घर-घर पहुंचाएंगे आने वाले समय में हिंदू को कैसे सशक्त किया जाए इस पर पहल किया जाएगा। मौके पर विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण शामिल थे। मुख्य रूप से अनिल सिंह, कृष्णा सहाय, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा साहू, सुनील सहाय, गणेश गोप, विजय बड़ाईक, बाबूलाल ठाकुर, कैलाश केसरी, रामू चौबे, रुपेश केसरी, ज्ञान ठाकुर, प्रदीप डे, अंकित कुमार, सोनू सिंह, अमरजीत सिंह, राजीव चौरसिया, प्रेम कुमार, आयुष अग्रवाल, शिवम सिंह, वैभव सिंह, उपेंद्र शर्मा, सनी कुमार, रोहित चौरसिया, श्रीकांत कुमार आदि लोग शामिल थे।