रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर डॉ आरती ज्योति द्वारा सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्वेता भाला ने कहा 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कैंसर बीमारी से रोकथाम, इलाज एवं सतर्कता रखने के लिए समर्पण शाखा द्वारा एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसी संदर्भ में संस्था के सदस्यों के बीच मां राम प्यारी हॉस्पिटल से कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ आरती ज्योति द्वारा सेशन का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर के ऊपर हाल में समय 12.30 बजे रखा गया।

विस्तृत जानकारी दी

उन्होंने बताया कि कैसे हम इस बीमारी से बच सकते हैं और हमें क्या करना चाहिए। उन्होंने सेशन में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्कैनर टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, मैमोग्राफी एवं पेप्समीयर टेस्ट करवाते रहना चाहिए। उन्होंने कैंसर वैक्सीन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 साल से 14 साल तक की बच्चियों को कैंसर का वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि सेशन से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। कैंसर जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए इस तरह की सेशन की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे लोग जागरुक हों। कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला, सचिव सपना सिंघानिया, ज्योति अग्रवाल, मीना टाईवाला, शशि बंका एवं संस्था की कई सदस्य उपस्थित थी।

बच्चों में बांटा स्टेशनरी आइटम

स्वर्गीय कृष्णा मोहन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बिच शिक्षा से संबंधित स्टेशनरी आइटम बांटी गई। वार्ड नंबर 40 के पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय कृष्णा मोहन सिंह के जन्मदिन पर उनके परिवार के द्वारा स्कूल बच्चों को स्टेशनरी आइटम दिया गया। मौके पर उपस्थित उनके भाई पवन कुमार सिंह, सुशील बाजपेई, पनीर बाबा, दीपक सिंह, मनोज यादव, अमीना यादव, मोनल, गोलू सिंह, प्रणव सिंह, हर्षित, रवि सिंह, राज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।