रांची (ब्यूरो): सुबह से ही भक्त खाटू नरेश के दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी अपनी मनोकामनाएं निवेदित कर रहे थे। प्रात: 5 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद 5.30 बजे मंगला आरती, बाल भोग करके बाबा का श्रृंगार कर 8.30 बजे श्रृंगार आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

प्रसाद अर्पित किया

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि चांदनी एकादशी होने के कारण दोपहर 12.15 बजे भोग व शंख आरती के बाद पट बंद करके खाटू नरेश को नवीन बागा (वस्त्र) पहनाया गया। सुगंधित इत्र से बाबा को मसाज करके 31 तुलसी दल की मोटी-मोटी मालाओं से खाटू नरेश व बजरंगबली का मनोरम भव्य श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही लाल गुलाब, मुर्गन, रजनी तथा गेंदा फूलों की मालाओं को श्रृंगार में शामिल किया गया। राजेश शर्मा बुट्टू ने सुगंधित गुलाब इत्र की सेवा निवेदित की। श्री नारसरिया ने बताया कि रात्रि 7 बजे ग्वाल आरती व 8.30 बजे शयन आरती के बाद एकादशी कीर्तन की तैयारी करके मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली के सानिध्य में किशोरगंज निवासी पवन अग्रवाल ने परिवार संघ श्याम सरकार की पावन अखंड 'योति प्र'वलित करके केसरिया पेड़ा, केसरिया दूध, रबड़ी, पंचमेवा, काजू, बादाम, अखरोट, अंजीर, किशमिश, सेव फल व मघी पान का प्रसाद अर्पित किया।

भजनों की दी प्रस्तुति

सुभाष रौनक पोद्दार ने 300 केसरिया पेड़ा व 25 किलो सेव फल की सेवा, अन्नपूर्णा सरावगी ने रबड़ी सेवा निवेदित की। इसके बाद एकादशी कीर्तन मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। श्रवण, सलज अग्रवाल सोनू, गौरव अग्रवाल मोनू, साकेत, मनोहर केडिया, अनुज मोदी, पंकज गाड़ोदिया, स्नेह पोद्दार, अरुण बुधिया, रतन शर्मा, रौनक पोद्दार, पवन गोयनका, विकास मोदी, अनिल नारनोली, संजय सराफ, आशीष डालमिया, किशन शर्मा, पवन शर्मा, मदन सोनी, निखिल नारनोली, दिनेश अग्रवाल, विशाल पोद्दार, रोशन खेमका ने एक से बढक़र एक भावविभोर भजनों का गायन कर श्याम प्रभु को रिझाया। देर रात महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

शनिवार को श्री श्याम भंडारा

मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार की शाम पांच बजे से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 31वां श्री श्याम भंडारा लगेगा। अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भक्तों से भंडारे में शामिल होने का आग्रह किया है। मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने यह जानकारी दी।