रांची (ब्यूरो): महाअष्टमी एवं महानवमी की पूर्व संध्या पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश का अलौकिक व दिव्य विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्र के अवसर पर चतुर्थी, सप्तमी व महाअष्टमी को खाटू नरेश के अतिरिक्त मंदिर में विराजमान सभी विग्रहों का विशेष श्रृंगार किया गया। लाल गुलाब, रजनीगंधा, रंजन, सन ऑफ इंडिया, गेंदा, मोरगन, तुलसीदल, की मोटी-मोटी फूल मालाओं से श्रृंगार करके श्याम बाबा को गुलाब रूह के सुगंधित इत्र से मालिश की गई। इत्र सेवा की सेवा राजेश शर्मा बुट्टू ने निवेदित की।

विशेष अनुष्ठान

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान विशेष रूप से किया गया है। महागौरी की आराधना और भोग अर्पण के बाद आरती की गई। मुंबई निवासी मुकेश कैलाश जोशी श्री दुर्गा पाठ के यजमान बने। श्री नारसरिया ने बताया कि महानवमी के अवसर पर मंगलवार की सुबह 10 बजे से श्री दुर्गा पाठ का हवन करके भोग अर्पित किया जाएगा। नौ दुर्गा रूपी कन्या का पूजन करके उन्हें भोजन कराकर उपहार भेंट दिया जाएगा। आचार्य अशोक पांडे के सानिध्य में सभी अनुष्ठान किए जा रहे हैं।

आज श्री सुंदरकांड

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि श्री श्याम मित्र मंडल की स्वर्ण जयंती वर्ष तथा महानवमी पर मंगलवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 20वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ मनीष सारस्वत, ओम शर्मा के सानिध्य में संध्या 4.30 बजे से होगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके चना, गुड़, पेड़ा, फल का भोग चढ़ाया जाएगा। मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली कार्यक्रम के संयोजक हैं।