आई इम्पैक्ट: 15 दिसंबर का पीडीएफ लगाएं

-महिलाओं और पुरुषों के लिए बनेंगे 5-5 टॉयलेट

-स्वच्छता की पोल खोलती खबर दैनिक जागरण आइनेक्स्ट में छपी थी

-हास्पिटल में आने वाले परिजनों के लिए नहीं है एक भी टॉयलेट

RANCHI (15 Feb) : सदर हास्पिटल कैंपस में अब मरीजों के साथ ही परिजनों को भी नेचुरल कॉल आने पर शर्मिदगी नहीं झेलनी पड़ेगी। चूंकि विभाग ने हॉस्पिटल कैंपस में ही पब्लिक टॉयलेट बनाने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में महिलाओं और पुरुषों के लिए 5-5 सेपरेट टॉयलेट्स का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। हॉस्पिटल मैनेजर अंतरा झा ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब कैंपस में जगह चिन्हित होते ही काम शुरू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हो सकता है कि कैंपस में पहले जहां पब्लिक टॉयलेट थे, उसी जगह पर नए टॉयलेट बनाए जाएं। दैनिक जागरण आइनेक्स्ट ने सिटी में ओडीएफ की पोल खोल रहा सदर हास्पिटल खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद सदर हास्पिटल प्रबंधन ने कैंपस में टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव भेजा था।

नहीं है एक भी पब्लिक टॉयलेट

हास्पिटल कैंपस में हर दिन 600 मरीज इलाज के लिए आते हैं। वहीं 100-150 मरीज इनडोर में भी एडमिट रहते हैं। लेकिन इनडोर को छोड़ ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए भी टॉयलेट नहीं है। ऐसे में नेचुरल कॉल आने पर पुरुष तो ओपेन में चले जाते हैं। लेकिन महिलाओं के सामने बड़ी समस्या हो जाती है।