रांची (ब्यूरो) । चाय बागान महिलौंग में चल रहे प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में जेआरएस नामकुम तथा एफसी महिलौंग के बीच मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाए। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीम गोल करने के लिए जुझती रही, लेकिन अंतत सफलता जेआरएस नामकुम को मिली जब नेल्सन ने 63 मिनट में गोल कर अपने टीम को 1-0 से आगे कर दिया जो कि अंत में निर्णायक साबित हुआ। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेआर एस नामकुम के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी नीतीश को दिया गया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हरातू एफसी का मुकाबला बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब के बीच हुआ, हरातू फुटबॉल क्लब के खिलाडय़िों ने स्टार खिलाडय़िों से सुसज्जित बांथगाड़ी फुटबॉल क्लब का डटकर सामना किया लेकिन अपने पराजय को टाल नहीं सके।

54 मिनट में गोल किया

बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब ने उन्हें 2-0 से हराया बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब की ओर से मेंडिस ने 54 मिनट में गोल किया तथा मैच के समाप्ति से कुछ मिनट पूर्व 60 मिनट में सुनील ने अपने टीम के लिए दूसरा गोल किया इस तरह से बांधगाड़ी की टीम 2-0 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज के मैच के मुख्य अतिथि उषा मार्टिन इंडस्ट्रीज के एचआर हेड एन एन झा थे उन्होंने खिलाडय़िों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया, उनके साथ उषा मार्टिन इंडस्ट्रीज के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सी एम दास जी भी उपस्थित थे। इस मैच का मैन ऑफ द मैच घड़ी डिटर्जेंट कंपनी की ओर से बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब के मेंडिस को दिया गया।