रांची (ब्यूरो): बहनें अभी से भाईयों के लिए रंग-बिरंगी राखियां खरीदने में जुट गई है। बड़े से लेकर च्'चों के लिए अलग-अलग वेराइटी के लिए राखियां दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रहा है। फैंसी राखियां 05 रुपये 300 तक मिल रहा है। हालांकि, फैंसी राखी के जमाने में आज भी रेशम की राखी की डिमांड कम नहीं हुआ है। आज भी बड़ी संख्या में ऐसी बहनें हैं जो खासतौर पर रेशम की राखी खरीदती हैं। धर्म शास्त्र में भी रेशम की राखी को विशेष शुभ माना गया है। अपर बाजार में रेशम की राखी 20 रुपये से तीन सौ रुपये तक में मिल रहा है।

ऑनलाइन भी खूब बिक रहे राखी

बदलते समय में त्योहार मनाने की परंपरा भी बदल गई है। जो बहने घर से दूर रहती हैं वो अब राखी पार्सल भेजने के बजाय आनलाइन खरीदारी कर भाई के पते पर भेज रही है। लगभग सभी आनलाइन एप्लीकेशन पर मनपसंद राखियों का सेल चल रहा है। वाजिब कीमत पर फैशनेवुल राखियां उपलब्ध कराई जा रही है। आनलाइन बाजार में आठ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की राखियां उपलब्ध है।

बंधन का विशेष मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 7.05 बजे तक रहेगा। इस कारण 11 और 12 अगस्त दोनों दिन रक्षा बंधन मनाया जाएगा। हालांकि, उदया तिथि को देखते हुए अधिकांश लोग 11 अगस्त को ही रक्षा बंधन मनायेंगे।

राखी की कीमत पांच से लेकर 300 रुपये तक

रेशम की राखी

रांची में रेशम की राखी मारवाड़ी राखी के नाम से भी प्रचलित है। इसे भी फैशनेवुल लुक दिया गया है। रेशम की डोर के साथ रूद्राक्ष से लेकर आर्टिफिशिलय फूल गुंथी राखियां काफी आकर्षक है। इस प्रकार की राखियां अधिकांश कोलकाता से मंगवाई गई है।

सादा राखी की डिमांड

सादे रखी की परंपरा सालो से चली आ रही है। सादे रखी की ये खासियत है की ये हाथों से जल्दी खुलता नहीं है। अपर बाजार में सादे रखी का होलसेल रेट 5 से 20 रुपये प्रति पीस तक है। जो की रिटेल बाजार में 10 से 50 रुपये तक में बिक रहा है।

कान्हा के लिए विशेष राखी

मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण को भी रखी बांधने की परंपरा है। विश्वास है कि मुश्किल की घड़ी में भगवान कृष्ण रक्षा करेंगे। परंपरा के अनुसार महिलाएं राखी के सुबह पहले भगवान कृष्ण को राखी बांध के अपने रक्षा का मन्नत मांगती है। भगवान कृष्ण को पहनाने वाली खूबसूरत राखी बाजार में 15 से 20 रुपये में उपलब्ध है।

लुंबा

महिलाओं को बांधने वाली राखी को लुंबा कहते हैं हाथों से झूलता हुआ रखी है जिसे सिर्फ महिलाएं पहनती है। बाजार में लुंबा राखी 20 से 300 रुपये तक के मूल्य में उपलब्ध ह'ं।

छोटे ब'चों को लाइट वाली राखी

छोटे ब'चों के लिए कई प्रकार के फैशनेबल रखी उपलब्ध है। जैसे की वीडियो गेम राखी जिसमे रेशम के धागे में रबर से बना जॉयस्टिक बना हुआ है। पपेट रखी मे रेशम के धागों में कार्टून कैरेक्टर जैसे की डोरे मोन, पिकाचू इत्यादि बनाए गए हैं। ब'चों की राखी बाजार मे 40 से 100 रुपए तक उपलब्ध है।

भईया भाभी राखी

जिन भाइयों की शादी हो जाती है,उनकी बहनों अपने भाई के साथ साथ भाभी और उनके ब'चों को भी राखी भेट करती है। ऐसे में बाजार में रेशम से बने राखी के साथ लुंबा और ब'चों के लिए अंगूठी का सेट उपलब्ध है। इस सेट का मूल्य 100 से 300 रुपए तक हैं।

रोली चावल

राखी के त्योहार में राखी के साथ-साथ भाइयों को रोली चावल भेंट किया जाता है। जो की बाजार में 20 से 30 रुपये मे उपलब्ध है।

सूंड

मारवाड़ी राखी बांधने से पहले घर के द्वार पर सूंड लगाकर पूजा करते हैं। सूंड के पूजा के बाद ही राखी का त्यौहार मनाया जाता है, मान्यता के अनुसार इस परंपरा से धन लाभ होता है।

यह है शुभ मुहुर्त:

अभिजीत मुहूर्त: 12.5 बजे से 12.55 बजे तक

अमृत मुहूर्त: शाम 6.55 से रात 8.15 बजे तक

ब्रह्म मुहूर्त: 12 अगस्त को सुबह 04.27 से 5.16 बजे तक

फैशनेवल राखी का पूरा रेंज उपलब्ध है। कोलकाता से विशेष तौर पर अलग-अलग डिजाइन की राखियां मंगवाई गई है। हालांकि, आनलाइन बाजार के कारण बिक्री थोड़ी कम है। काफी लोग आनलाइन ही रा'खयां मंगवा लेते हैं। इसके बावजूद अ'छा कारोबार की उम्मीद है।

भोला, व्यवसायी

महंगाई और लेबर कास्ट बढऩे के कारण इस बार राखी पहले के मुकाबले थोड़ी महंगी है। फैशनेवुल राखी के मूल्य में डेढ़ गुणा तक वृद्धि हुई है। स्थानीय स्तर पर भी बड़ी मात्रा में राखी तैयार हो रहा है। आजकल सोने और चांदी की राखी का भी डिमांड बढ़ा है।

प्रदीप, व्यवसायी