रांची (ब्यूरो) । भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में गृहप्रवेश के अवसर पर आयोजित महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वदेश संस्थान ने देश भर के कलाकारों को भगवान राम पर आधारित कलाकृति रचने का अवसर दिया। 500 से अधिक कलाकारों ने शिरकत की। सभी ने अयोध्या पर आधारित कला अपनी रंग और कूची से कैनवास पर उकेरा।

रातू रोड की मधु संजीव ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। मधु की पेंटिंग को भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। मधु ने सीता स्वयंवर की पेंटिंग मिथिला कला में बनाया।

गेम-चेंजर के रूप में उभरा इवोकस

ब्रेवरेज और वेलनेस इंडस्ट्री में एक लीडिंग नाम इवोकस, अपने प्रोडक्ट, इवोकस ब्लैक एल्कलाइन वॉटर के शानदार और क्लिनिकली प्रूवेन लाभों की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। साइंटिफिक रिसर्च द्वारा सपोर्टेड, यह इनोवेटिव ब्लैक एल्कलाइन वाटर हाइड्रेशन और वेलनेस की दुनिया में एक गेम-चेंजर के रूप में उभरा है। इवोकस ब्लैक एल्कलाइन वॉटर आवश्यक खनिजों और 8 प्लस पीएच से युक्त एल्कलाइन पानी है। क्लिनिकली रूप से मान्य अनेक लाभों के साथ, इसे शीघ्र ही हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए एक जरूरी चीज के के रूप में पहचान मिल गई है। साइंस द्वारा समर्थित, यह इनोवेटिव ड्रिंक क्लिनिकली प्रूवेन लाभों के साथ वेलबींग को रीडिफाइन करता है, जिसमें 4 गुणा हाइड्रेशन 4 गुना ज्यादा हाइड्रेट रखता है। साथ ही ब्लैडर और बाउल फंक्शन को रेग्युलेट करता है। बाउल मूवमेंट और यूरिन फ्रिक्वेंसी को बेहतर करने में 40 प्रतिशत अधिक इफेक्टिव है। इम्प्रूव्ड डाइजेस्टिव हेल्थ कांस्टीपेशन और ब्लोटिंग को कम करता है। बेहतर गट हेल्थ ब्लोटिंग, सीने में जलन, भारी पेट और पेट दर्द को कम करने में 30 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है।