रांची (ब्यूरो) । 15 लाख के पैकेज मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए के छात्र श्रुति केशरी का चयन एसएपी लैब कंपनी में हुआ।
मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के माध्यम से एसएपी लैब कंपनी में एसोसिएट डेवल के पद पर बीसीए 2021-2024 सत्र के छात्रा का प्लेसमेंट हुआ। पहला ऑनलाइन मूल्यांकन में लगभाग 458 छात्रों ने 7 अक्टूबर को भाग लिया। जिसमें से 17 छात्रों का इंटरव्यू 3 राउंड में हुआ, पहला और दूसरा इंटरव्यू 17 अक्टूबर को हुआ, जबकि तीसरा इंटरव्यू 18 अक्टूबर को हुआ। जिसमें श्रुति केशरी का सेलेक्शन हुआ, इनका पैकेज के साथ साथ इन्हें बीट्स पिलानी से एमटेक की पढ़ाई कराई जाएगी और इनके साथ इनका पैकेज 15 लाख हो जायेगा। जॉब लोकेशन का स्थान बैंगलोर रहेगा।
प्रिंसिपल ने किया एप्रीसिएट
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ,प्रोफेसर इन चार्ज डॉ। आरआर शर्मा, बीसीए को-ऑर्डिनेटर डॉ। संतोष रजवार, प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, बीसीए के शिक्षक प्रोफेसर राजू मांझी, मीरा साहू और अर्चना कुमारी ने छात्रा को नई शुरुआत के लिए बधाई दी। मौके पर श्रुति केशरी के पिता मनोज कुमार केशरी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य ने पूरे प्लेसमेंट टीम को बधाई दी और सभी छात्रों को कॉलेज के कैंपस ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।