रांची: रांची एयरपोर्ट के पास राज्य सरकार की खाली जमीन पर 600 मेगावाट का ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जरेडा)की ओर से रांची सहित राज्य के पांच एयरपोर्ट के पास ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जरेडा की ओर से प्लांट लगाने के लिए एजेंसी चयन का काम भी शुरू कर दिया गया है। रांची एयरपोर्ट के पास रूफटॉप ग्रिड कनेक्टेड पावर प्लांट लगने के बाद से बिजली उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी और एयरपोर्ट के आसपास इस बिजली का उपयोग किया जा सकेगा।

ढाई एकड़ में लगेगा प्लांट

जरेडा के एमडी केके वर्मा ने बताया कि रांची एयरपोर्ट सहित बोकारो, डालटनगंज, दुमका और देवघर एयरपोर्ट के पास राज्य सरकार की खाली जमीन पड़ी हुई है, उस पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसमें ढाई एकड़ खाली जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा। वहां जमीन की उपलब्धता के अनुसार 500 किलोवाट से 600 किलोवाट तक का पावर प्लांट लगाया जाएगा। राज्य सरकार की जमीन पर प्लांट लगाने की अनुमति मिल गई है और अब एजेंसी चयन का काम भी शुरू कर दिया गया है। एजेंसी चयन होते ही इसका काम भी शुरू हो जाएगा।

फ‌र्स्ट फेज में 5 जगह प्लांट

शुरुआत में एयरपोर्ट के पास यह प्लांट लगाया जाएगा। उसके बाद राज्य सरकार के एयरपोर्ट के पास जो खाली जमीन है उस पर भी लगाया जाएगा। वर्तमान में राज्य सरकार का 14 एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है। इसमें से पांच से छह जगह एयरपोर्ट बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पहले फेज में 5 एयरपोर्ट पर यह प्लांट लगाया जाएगा। उसके बाद बाकी बचे एयरपोर्ट के पास भी यह प्लांट लगाया जाएगा।

सोलर एनर्जी को देना है बढ़ावा

एमडी केके वर्मा ने बताया कि झारखंड को सोलर एनर्जी में कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाना है। इसके लिए हम लोग हर तरह से तैयारी कर रहे हैं। रांची में पहले ही सिकिदिरी में हाइडल पावर प्लांट बनाने का काम शुरू होने वाला है। अब रांची एयरपोर्ट के पास भी खाली जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा जितनी भी सरकारी जगह है वहां भी खाली जगह पर या छत के ऊपर सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है कई जगहों पर तो यह इंस्टॉल भी हो चुका है और कई नई जगहों पर इंस्टॉल कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड को सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है।