रांची : राजधानी में शनिवार की शाम अचानक मौसम मौसम खराब होने की वजह से कई इलाके की बत्ती गुल हो गई। राजधानी के एक बड़े हिस्से में ब्लैक आउट हो गया। बाबू लेन, चर्च रोड, मेन रोड, शुक्ला कालोनी, चर्च रोड, अपर बाजार, कचहरी रोड, ग्वालटोली, रातू रोड, ¨हदपीढ़ी, मोरहाबादी, पथलकुदवा, कडरू, रानीबागान, टाटीसिल्वे, नामकुम, कांटाटोली, कोकर, लालपुर आदि इलाके में अंधेरा छा गया। कई घंटे तक इलाके में बिजली गुल रही। इसकी जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के इंजीनियर सक्रिय हुए और देर रात बिजली आपूर्ति एक-एक कर बहाल की जा सकी।

शाम में हुई बारिश

शाम को ओरमांझी, बूटी मोड़ आदि इलाके से मौसम खराब होना शुरू हुआ। बरसात शुरू हुई। इसके बाद कोकर, कांटा टोली आदि इलाके में भी मौसम खराब हुआ। इसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कोकर में पेड़ की डाली गिरने के बाद तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसी तरह कहीं फ्यूज उड़ गया तो कहीं तार टूटा। ¨हदपीढ़ी में भी तीन जगह तार पर डाल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। न्यू नगर रोड नंबर 5 में भी पेड़ की डाल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। देर रात तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। बिजली कटौती की शुरुआत सुबह से ही हो गई थी। रानी बागान एरिया में सुबह से ही बिजली गुल थी। तकरीबन 11 बजे यहां बिजली आपूर्ति बहाल हुई। पिस्का मोड़ और दयाल नगर में सुबह से ही लो वोल्टेज की समस्या बनी रही। इससे लोग परेशान रहे।

मेकान एरिया में आज बाधित रहेगी बिजली

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मेकान पावर सब स्टेशन के तहत मरम्मत का काम होगा। इस वजह से दोपहर 12:15 से 1:45 तक इलाके के पाली के बिरसा चौक, हवाई नगर, मेकान कॉलोनी, साउथ ऑफिस पाड़ा, नार्थ ऑफिस पाड़ा और न्यू परासटोली इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।