रांची(ब्यूरो)। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रांची नगर निगम मंगलवार से निगम क्षेत्र में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन से संबंधित कार्य तेज करेगा। सोमवार को स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मेयर डॉ। आशा लकड़ा ने ये बातें कहीं। बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए रांची नगर निगम तैयार है। प्रत्येक वार्ड में 8-8 हैंड स्प्रे गन हैं। मंगलवार से निगम के 20 वाहनों से सेनेटाइजेशन अभियान शुरू किया जाएगा। प्रतिदिन पहली पाली में 20 वार्ड व दूसरी पाली में 6 वार्ड, अर्थात एक दिन में 26 वार्ड कवर किए जाएंगे।

नालों की होगी साफ-सफाई

इसके अलावा छोटे व बड़े नालों की सफाई कराई जाएगी। गली-मोहल्लों में छोटी नालियों की भी सफाई कराई जाएगी। नालियों की सफाई कराए जाने के बाद चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम के स्टोर में फिलहाल 10 हजार लीटर सेनेटाइजर, 08 हजार पीस मास्क, 03 हजार झाड़ू, 2500 बेलचा, 200 कुदाल, 40 हजार किलो चूना व 1500 बैग ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध हैं, जिसकी खरीदारी पूर्व में कई गई थी।

मेयर ने सरकार से मांगा 5 करोड़

मेयर ने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम के सफाईकर्मियों को हर माह प्रोत्साहन राशि के तहत मानदेय के अतिरिक्त 02 हजार रुपये का भुगतान किया जाना है। सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई करते हैं। परंतु वर्तमान में रांची नगर निगम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सफाईकर्मियों का मनोबल बनाए रखने के लिए रांची नगर निगम को तत्काल 05 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाए।

सफाई व सेनेटाइजेशन की होगी मॉनिटरिंग

इस दौरान मेयर ने बताया कि समीक्षा बैठक में तय हुआ कि जोनल सुपरवाइजर, सुपरवाइजर व एसटीएफ की टीम के माध्यम से सफाई व सेनेटाइजेशन से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी। जरूरत पडऩे पर जोनल सुपरवाइजऱ व एसटीएफ की टीम कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य भी करेगी। साथ ही जिस घर मे कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, उस घर को नियमित रूप से सेनेटाइज भी कराएंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था भी कराई जाएगी। बैठक में उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, सिटी मैनेजर रोबिन कुमार, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी ओमकार पांडे उपस्थित थे।