-ऑटो के परमिट के लिए नगर निगम में मारामारी, बढ़ाए गए काउंटर

RANCHI : नगर निगम ने ऑटो चालकों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। अब न सिर्फ बिना परमिट के चल रहे ऑटो पर शिकंजा कसा जाएगा, बल्कि ऑटो के ओनर्स का फिजिकल वैरीफिकेशन भी किया जाएगा। इतना ही नहीं, गलत रूट पर ऑटो चलाने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला जाएगा। शहर की ट्रैफिक सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए यह पहल की जा रही है।

आवेदन के लिए उमड़ी भीड़

नगर निगम के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रामकृष्ण कुमार ने बताया कि सड़कों पर ऐसे कई ऑटो दौड़ रहे हैं, जिसका लाइसेंस वैसे लोगों के नाम पर है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में अवैध तरीके से चल रही ऑटो को रोकने की पहल की जा रही है। इधर, ऑटो के परमिट के लिऐ नगर निगम के दफ्तर में मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोग आए। यहां बनाए गए तीन काउंटर पर आवेदन लेने के लिए उनके बीच धक्का-मुक्की तक हुई। भीड़ को देखते हुए दो अतिरिक्त काउंटर खोलने का फैसला लिया गया है।