रांची(ब्यूरो)। राजधानी में एक बार फिर नाइट मार्केट की शुरुआत की जाएगी। इस बार इसके लिए कचहरी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के समीप स्थान चुना गया है। स्टेडियम के आस-पास हेल्दी एंड हाईजीन स्ट्रीट इनिशिएटीव के तहत नाइट स्ट्रीट मोबाइल फूड हब का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम की ओर से इसको लेकर एसओपी जारी कर दिया गया है। इसमें मॉर्डनाईजेशन ऑफ फूड स्ट्रीट के अनुरूप रांची नगर निगम की ओर से कई बिन्दुओं पर प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें पहले चरण में कचहरी रोड में जयपाल सिंह स्टेडियम के बाहर नाईट स्ट्रीट मार्केट शुरू किया जाना शामिल किया गया है। मार्केट में दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेंडर के तहत पीएम स्वनिधि का लाभ भी दिलाया जा सकेगा, ताकि वेंडर बेहतर तरीके से अपनी दुकान लगा सकें और अपनी आजीविका को भी बढ़ा सकें।

आवेदन मांगे गए

नाइट मार्केट में दुकान लगाने के लिए स्ट्रीट वेंडरों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के आधार पर ही नगर निगम द्वारा दुकानदारों को चयनित कर दुकान लगाने की परमिशन दी जाएगी। इसके लिए चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है, जो दुकानदारों द्वारा प्रस्तावित आईटम की दुकान, वेंडर के पेपर आदि की जांच कर उसे परमिशन देंगे। नाइट स्ट्रीट मोबाइल फूड हब मोबाइल फूड वैन/मोबाइल कार्ट, मोबाइल कियोस्क लगाने के लिए निगम में आवेदन करना होगा। इसके लिए निगम से नि:शुल्क आवेदन पत्र ले सकते हैं। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, वैध निबंधन दस्तावेज, ऑनर बुक, फूड कार्ट रजिस्ट्रेशन, पीएम स्वनिधि, मोबाइल फूड वैन, मोबाइल कियोस्क फोटोग्राफ, फूड सेफ्टी के प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज संग्लन कर आवेदन जमा करना होगा, जिसके बाद आवेदनों की जांच कर स्थल निर्धारण पर निर्णय लिया जाएगा। चार सदस्यीय टीम में डीएमसी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सहायक प्रशासक, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी, सिटी मैनेजर शामिल हैं।

नगर निगम देगा सुविधाएं

नाइट मार्केट में नगर निगम की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चयनित स्थल के पास आधारभूत संरचना का भी निर्माण निगम द्वारा कराया जाएगा। इसके अलावा पेविंग, पीने के लिए स्वच्छ जल, हाथ धोने के लिए पानी, टॉयलेट सुविधा, वेस्ट डिस्पोजल, लाइटिंग व पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सबसे अहम लोगों और दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया भी नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए निगम रांची पुलिस की मदद लेगा। जल्द से जल्द नाइट मार्केट की शुरुआत करने पर नगर निगम विचार कर रहा है।

पहले भी पहल पर फेल

राजधानी में तीन साल पहले बड़ा तालाब के समीप नाईट मार्केट कॉन्सेप्ट पर बाजार शुरू किया गया था। लेकिन सुरक्षा में कमी के कारण कुछ ही दिन में मार्केट बंद हो गया। बड़ा तालाब के समीप सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को रात में दुकानें सजती थीं। लेकिन बमुश्किल तीन से चार हफ्ते में बड़ा तालाब के समीप फिर से सन्नाटा छा गया। एक साल पहले मोरहाबादी मैदान में ही नाईट मार्केट लगाने का फैसला लिया गया। इसकी साज-सजावट भी कराई गई। लेकिन दुकान लगने से पहले यह योजना ही बंद हो गई। वर्तमान में जिस स्थान पर साज-सजावट कराई गई थी। वहां फिर से गंदगी और कबाड़ हो चुका है। अब जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप इस मार्केट को सजाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन यहां भी देख-रेख और सुरक्षा का ख्याल रखना महत्वपूर्ण होगा।