रांची: बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में अखाड़ेधारियों की बड़ी बैठक बुलायी गई, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों के दर्जनभर से ज्यादा अखाड़ा के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सरकारी गाइड लाइन के अनुसार धूमधाम से रामनवमी उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। सरकार से रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति देने की मांग की गई। साथ ही, बीते मंगलवारी पूजा में शामिल ¨हदपीढ़ी इलाके के अखाड़ेधारियों के खिलाफ जारी नोटिस वापस लेने की मांग की गई। अखाड़ाधारियों ने कहा कि साजिश के तहत कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है। जबकि अन्य धार्मिक स्थलों पर भी आयोजन हो रहे हैं। जिला प्रशासन अविलंब नोटिस वापस लें अन्यथा आंदोलन होगा। बैठक की शुरुआत हनुमान जी की पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर अखाड़ा के पदाधिकारियों का श्रीरामनाम का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से राम अनुज सिंह, राहुल सिन्हा चंकी, हीरालाल साहू, राज कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

इन अखाड़ा के प्रतिनिधि थे शामिल

श्री महावीर मंडल बरियातू के अध्यक्ष - राज किशोर, मंत्री - प्रकाश चंद्र सिन्हा, श्री महावीर मंडल डोरंडा- अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, श्री महावीर मंडल हिनू अध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, मंत्री सुरेश यादव, पीयूष आनंद, श्री महावीर मंडल लोवाडीह अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, मंत्री पप्पू सिंह, श्री महावीर मंडल बड़गाईं से डा। जीवधन प्रसाद, मनीष साहू, श्री महावीर मंडल पुदांग से अमरदीप साहू, उस्ताद धनराज साहू, श्री महावीर मंडल चुटिया से बाबूलाल ठाकुर, कैलाश केसरी, सुनील रंजन सहाय, श्री महावीर मंडल ¨हदपीढ़ी से लंकेश सिंह, पुरुषोत्तम मालाकार, मनीष श्रीमाली, श्री महावीर मंडल कोकर से युवराज पासवान, संजय महतो, छोटू पासवान, दीपू पासवान, श्री महावीर मंडल रातू रोड से अमित सोनी, सुजीत सिंह, आयुष वर्मा, रितेश साहू, श्री महावीर मंडल कांके रोड से नकुल तिर्की, सपन घोष, राकेश राम, श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब के प्रकाश पाल, मनोज शर्मा, श्री महावीर मंडल मलहा टोली से शेखर प्रसाद, श्री महावीर मंडल इंदिरा गांधी चौक अध्यक्ष कृष्णा साहू, संजय सिंह, श्री महावीर मंडल हाउ¨सग कॉलोनी रणधीर सिंह, बॉबी के अलावे श्री महावीर मंडल जोड़ा तालाब बरियातू, श्री महावीर मंडल दिवाकर नगर, श्री महावीर मंडल मोरहाबादी, श्री जय दुर्गा महावीर मंडल ¨हदपीढ़ी, श्री प्रगति मंडल लेक रोड आदि अखाड़ा के पदाधिकारी शामिल हुए।

श्रीरामनवमी में होगा नियमों का पालन

गाड़ीखाना सामुदायिक भवन में हिन्दू साथियों की एक मीटिंग हुई। रौनक राजपूत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हर साल की भांति इस बार भी हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही राज्य सरकारी के तमाम दिशा-निर्देशोंका पालन किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन प्रसन्नजीत सिंह ने किया। मौके पर मुख्य रूप से बंटी सिंह, रॉनी सिंह, आदर्श सिंह, नंदकिशोर सिंह, बिट्टू सिंह, सोमू बनर्जी, अभिजीत सिंह, आकाश सिंह, सत्यम चौरसिया, शुभम शर्मा, राहुल गुप्ता, आयुष सिंह, शिवम सिंह, सौरव सिंह, नवीन साहू, बिपुल सिंह, मनीष सिंह, आर्यन सिंह, यश चौहान, सत्यजीत सिंह, रोनित कुमार, अंकित सिंह, रॉकी सिंह, रिशु सिंह, सूरजभान सिंह सूरज, रौनक़ चौधरी, शुभम जायसवाल, करन सिंह, शुभम सिंह मौजूद थे। बैठक में सरकारी गाइडलाइंस का पालन किया गया।