रांची (ब्यूरो) । संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय, लालपुर के संयुक्त तत्वावधान में कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत पेरेंटिंग काउंसलिंग पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें नैदानिक मनोवैज्ञानिक रेनू गहलोत रॉय ने अभिभावकों को बताया कि ब'चों में अचानक आए परिवर्तन को नोटिस करें, घर का वातावरण साकारात्मक बनाकर रखें, ब'चों के दोस्त बने जासूस नहीं, ब'चों में होने वाली मनोवैज्ञानिक समस्याओं जैसे अवसाद, अत्यधिक क्रोध, चिड़चिड़ापन, तनाव, चिंता, घबराहट, एकेडमिक परफॉर्मेंस ठीक ना होना, भूल जाना, पढ़ाई में ध्यान नहीं देना, मोबाइल एडिक्शन इत्यादि के साथ मानसिक बीमारियों के कारण और इसका उपचार विस्तृत रूप से पेरेंट्स को बताया।

ब'चों से भी बात की

मौके पर ब'चों से भी बात की गई एवं अभिभावको के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया। पेरेंट्स ने बहुत आग्रह किया कि ब'चों का भी सेशन लिया जाए। प्रधान अध्यापिका सिस्टर नीलम अंजलि लिंडा इस कार्य की सराहना और प्रशंसा की सिस्टर के अनुरोध पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ब'चों के लिए हर महीने किया जाएगा। कार्यशाला के अंत में सिस्टर लिंडा ने नैदानिक मनोवैज्ञानिक रेनू गहलोत रॉय और कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया। इस अवसर पर समाजसेविका सागरिका सरकार, स्मृति चक्रवर्ती उपस्थित थे। कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट लालपुर में श्रीमती रेनू गहलोत रॉय द्वारा प्रत्येक शनिवार को 4 से 6 बजे निशुल्क परामर्श एवं मनोचिकित्सा प्रदान की जाती है।