रांची(ब्यूरो)। बहावलपुरी पंजाबी समाज के जीत पपनेजा को अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य का ग्लोबल सीडीओ (चीफ डाटा ऑफिसर)एंबेसडर चुना गया है। इस खुशी में बहावलपुरी पंजाबी समाज व समाज की महिला समिति द्वारा रांची में उनके आवास पर पहुंचकर माता-पिता को सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंट व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही वीडियो कॉल करके जीत पपनेजा को भी बधाई दी गई।

रिसर्चर ऑफ द ईयर पुरस्कार

संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि फिलहाल जीत पपनेजा बहुराष्ट्रीय संगठन रेनॉल्डस अमेरिका में वाइस प्रेसिडेंट और डाटा एनालिटिक्स के प्रमुख हैं। रेनॉल्ड्स अमेरिकन से पहले जीत पपनेजा नेस्ले, कोका-कोला, जॉनसन एंड जॉनसन और कैडबरी इंडिया में एनालिटिक्स लीडरशिप पदों पर रह चुके हैं। उन्हें 2017 में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी में मार्केटिंग के लिए सर्वोत्तम समाधान विकसित करने और लागू करने के लिए रिसर्चर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिल चुका है।

सेंट जेवियर्स से साइंस में स्नातक

जीत पपनेजा ने सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची से विज्ञान में स्नातक किया है और पुणे से मार्केटिंग में एमबीए कर चुके हैं। संस्था की ओर से सम्मानित करने वालों में संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा, महिला समिति की अध्यक्ष रवि नागपाल, कंचन सुखीजा व प्रमोद चूचरा, सुशील पपनेजा, जितेंद्र मुंजाल, कामराज खत्री, मोहन खीरबाट, हरीश नागपाल समेत अन्य उपस्थित थे।