रांची : रांची विश्वविद्यालय ने 34वें दीक्षांत समारोह को लेकर गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी कर दी है। 67 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में 50 लड़कियां हैं। 1 मार्च को दीक्षांत समारोह को लेकर तिथि निर्धारित की गई है। समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2018 -20 और स्नातक सत्र 2017- 20 के टॉपर के बीच गोल्ड मेडल वितरित किए जाएंगे। समारोह में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। इनके अतिरिक्त किसी भी छात्र को आफलाइन कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है। दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन को भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बजट संबंधित जानकारी दी है।

मोरहाबादी में आयोजन

समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार में होगा। 34 वें दीक्षांत समारोह के मौके पर भी टॉपर, अधिकारी गाउन की जगह भारतीय परिधान में डिग्री और मेडल लेंगे। उल्लेखनीय है कि पहले दीक्षांत समारोह की तिथि 28 फरवरी के पहले आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन राज्यपाल की व्यस्तता अधिक होने की वजह से 28 फरवरी के पहले का वक्त नहीं मिल सका। वही कुलपति प्रोफेसर रमेश पांडे भी मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसे देखते हुए 1 मार्च को दीक्षांत समारोह करने का निर्णय लिया गया है।

गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की सूची

विषय विद्यार्थी

¨हदी उमाशंकर महतो

हिस्ट्री जूलियाना हेम्ब्रोम

होम साइंस इंदु सिन्हा

फिलॉस्फी पूजा कुमारी

एंथ्रोपोलोजी बसंती महतो

बांग्ला आशीष वरण तिवारी

इकोनॉमिक्स जिम्मी गुप्ता

अंग्रेजी ऋतिका चंद्रा

भूगोल उम्मी हबीबा

पॉलिटिकल साइंस आरिबा ना•ा अंसारी

साइकोलॉजी महजबीन नेयाजी

संस्कृत आस्तिक हजाम

सोशियोलॉजी आकांक्षा शर्मा

उर्दू आशियाना परवीन

हो अलिशा पूर्ति

खडि़या सुषमा टेटे

खोरठा मीना मुंडा

कुरमाली हरमोहन महतो

कुरुख प्रियंका उरांव

मुंडारी मुक्ता पूर्ति

नागपुरी नमिता पूनम

पंचपरगनिया मदन महतो

ज्योतिर्विज्ञान इंदीवर दास गुरु

मास कम्यूनिकेशन सौरभ कुमार मुंडा

एमकाम नेहा रानी डुंगडुंग

बॉटनी अमृता कुमारी

केमिस्ट्री सुमन सौरभ

जियोलॉजी सिद्धार्थ सरकार

गणित ऋतिका कुमारी प्रसाद

फिजिक्स अनीशा कुमारी

जूलॉजी प्रतिभा यादव

इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन ज्योति कुमारी यादव

पर्यावरण विज्ञान शुभम अभिषेक

लॉ रूचि सिन्हा

बायोटेक्नोलोजी ज्योति कुमारी

एमबीए सोम्या

एमसीए जूली चौधरी

आर्कियोलॉजी एंड म्युजिओलोजी प्रशांत पांडेय

रूरल डेवलपमेंट लाल बहादुर प्रसाद

लोक प्रशासन प्रियांशु कुमारी

ह्यूमन राइट्स एजुकेशन सुष्मिता ¨कडू

एमडी-एमएस केमेलिया चंदा

एमबीबीएस समीक्षा सोंथालिया

पीजी डिप्लोमा इन मेडिसिनल प्लांट सुमन पात्रा

योगिक साइंस मनीष कुमार

पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस शशि प्रिया

बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर ऋतिका कुमारी प्रसाद

बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर इन प्रोफेशनल कोर्सेज ज्योति कुमारी

बेस्ट ग्रेजुएट जनरल अभिषेक कुमार ठाकुर

बेस्ट ग्रेजुएट इन प्रोफेशनल एंड वोकेशनल कोर्स राजकुमार मिश्रा

बेस्ट ग्रेजुएट इन साइंस अभिषेक कुमार ठाकुर

बेस्ट ग्रेजुएट इन आ‌र्ट्स सोसल साइंस आकांक्षा सिन्हा

बेस्ट ग्रेजुएट इन आ‌र्ट्स - ह्यूमेनिटीज सना परवीन

बेस्ट ग्रेजुएट इन कॉमर्स ओजस्वी कुमारी

बेस्ट गेजुएट इन लॉ शहजादी अंजुम

बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन आकांक्षा प्रतीक

बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनिय¨रग जया गुप्ता

मेमोरियल अवार्ड

प्रेमकुमार पोद्दार मेमोरियल गोल्ड मेडल टॉपर इन बीकॉम : ओजस्वी कुमारी

देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल टॉपर इन एलएलबी : शहजादी अंजुम

गोइंदा ¨मज मेमोरियल गोल्ड मेडल सेक्यू¨रग हाइएस्ट मा‌र्क्स इन पीजी हिस्ट्री इन एसटी केटेगरी : जुलियाना हेम्ब्रोम

डा। एलपी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मेडल सेक्यू¨रग हाइएस्ट मा‌र्क्स इन पीजी एंथ्रोपोलॉजी इन एसटी केटेगरी : मनीष ¨मज

प्रोफेसर एलसीसीएन शाहदेव गोल्ड मेडल इन सोशल साइंस : आकांक्षा सिन्हा

डा। एसएम प्रसाद गोल्ड मेडल इन फिजिक्स अनिषा कुमारी

डा। अयोध्या प्रसाद गोल्ड मेडल इन ज्योग्राफी यूमी हबीबा

सावित्री देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल फॉर एमबीबीएस समीक्षा सोंथालिया

डा। वेरमेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल टॉपर इन मेडिसिन समीक्षा सोंथालिया

डा। अमर कुमार सिंह गोल्ड मैडल फॉर टॉपर इन साइकोलॉजी महजबीन नियाजी