रांची (ब्यूरो) । कडरू स्थित सोरोज बार एवं लाइन टैंक रोड स्थित स्काईस्केप बार के संचालकों द्वारा मनमाने तरीके और नियमों की अनदेखी कर बार के संचालन की शिकायत को मुख्यमंत्री सचिवालय ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा दोनों बार के संचालन की जांच को लेकर उत्पाद उपायुक्त, झारखंड को पत्र अग्रसारित किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय से निर्देश दिया गया है की दोनों बार के मामले की जांच 1 सप्ताह में कर सूचना दी जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में उत्पाद एवं मद् निषेध विभाग, झारखंड सरकार के उपायुक्त उत्पाद, मुख्यालय ने पत्रांक संख्या 01/विविध (बार जांच) 26-14/2024, दिनांक 27 मई 2024 के माध्यम से सहायक उत्पाद आयुक्त,रांची से बार अनुज्ञप्तिधारी इकाई के विरुद्ध प्राप्त परिवाद के आलोक में जांच रिपोर्ट की मांग की है।

रिपोर्ट नहीं दी गई

पत्र में कहा गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए आवेदन पर आपके द्वारा विभाग को जांच प्रतिवेदन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। पत्र में कहा गया है कि वर्णित तथ्यों के आलोक में आवश्यक जांच कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर निर्णय लिया जा सके। ज्ञात हो कि रांची जिला युवा कांग्रेस के महासचिव रोहित सिन्हा ने 3 मई 2024 को दोनों बार संचालकों के खिलाफ मनमानी करने और नियमों का उल्लंघन कर बार संचालन करने की शिकायत की थी। रोहित सिन्हा ने इस संदर्भ में राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौपा था।