RANCHI: एचईसी में जल्द ही स्थायी सीएमडी को बहाल किया जाएगा। ये बातें भारी उद्योग, लोक उद्यम व संसदीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को कहीं। वह रांची के सांसद संजय सेठ, भाजपा नेता विनय जायसवाल व एचईसी मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक में सांसद के नेतृत्व में एचईसी के परमाणु ऊर्जा में विलय, एचईसी के रिवाइवल पैकेज एवं एचईसी में स्थाई सीएमडी समेत रेलवे द्वारा वर्क ऑडर दिलाने की मांग की गई।

विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा

भाजपा नेता विनय जायसवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एक जनवरी 1997 से बकाया एरियर के भुगतान, एचईसी में वर्षो से काम कर रहे सप्लाई कर्मचारियों की आंतरिक स्थाई नियुक्ति समेत अन्य मांगें रखीं। वहीं, संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने एचईसी के विभिन्न मुद्दों एक जनवरी 2017 से लंबित पे रिवीजन, न्यूनतम वेतन 24000, सप्लाई कर्मचारियों की ग्रेच्युटी, नवनियुक्त तकनीक कामगारों की वेतन वृद्धि, प्रोमोशन, पारस अस्पताल में पूर्व की भांति मेडिकल सुविधा बहाल करने समेत अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मंत्री ने सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद कहा कि एचईसी देश की धरोहर है। इसे हर हाल में चलाया जाएगा। मैं पूरा प्रयास करूंगा कि एचईसी का परमाणु ऊर्जा में विलय जल्द से जल्द हो ताकि एचईसी देश हित में काम करे एवं कर्मचारी और उनके परिवार खुशहाल हो सकें। उन्होंने कहा कि एचईसी में जो भी पदाधिकारी सही से कार्य करने में सक्षम नहीं हैं, उसे चिन्हित कर हटाया जाएगा। वह जल्द ही एचईसी का दौरा करके व अन्य परिस्थितियों को देख कर आगे की कार्रवाई करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से एचईसी मजदूर संघ के अध्यक्ष जीतू लोहरा, उपाध्यक्ष सुनील पांडे, रविकांत, कार्यकारिणी के अध्यक्ष बसंत पलाई व मीडिया प्रभारी सुनील कुमार मौजूद थे।