रांची (ब्यूरो)। राजधानी के लोग अब रिंग रोड के चारों तरफ सफर कर पाएंगे। रांची में रिंग रोड का निर्माण बहुत जल्द पूरा होने वाला है। जिले में 85 किलोमीटर रिंग रोड का 5 सेक्शन में निर्माण करवाया जा रहा है। इन 5 सेक्शन में 59 किलोमीटर लंबी सड़क बनकर तैयार हो गई है। जबकि दो सेक्शन के तहत विकास से रामपुर तक 26 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। विभाग का दावा है कि दोनों सेक्शन का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

शहर में आने की जरूरत नहीं

सड़क का निर्माण पूरा होने से रांची के बाहर से आने वाली गाडिय़ां शहर में प्रवेश किए बिना ही अपने-अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो जाएंगी। इस कारण शहर में लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आने की संभावना है। इतना ही नहीं, 383 करोड़ रुपए से बन रहे इस रिंग रोड के दोनों ओर व्यावसायिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

250 सिटी बसें भी चलेंगी

शहर में नगर निगम की ओर से बहुत जल्द 250 सिटी बसों का परिचालन करवाया जाएगा। इसके लिए निगम ने नगर विकास विभाग को डीपीआर मंजूरी के लिए भेजा है। विभाग से मंजूरी मिलने के बाद राज्य कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर सिटी बसों के परिचालन के लिए एजेंसी चयनित की जाएगी। एजेंसी को हर दिन तय रूट और किराए पर इन बसों का परिचालन करना होगा।

इनर रिंग रोड से 10 किमी दूर

एनएच-33 पर ओरमांझी प्रखंड कार्यालय के पास से होते हुए रांची-कुड़ू मार्ग पर ब्रांबे में जाकर मिलेगा। एनएच-23 रांची-गुमला रोड से मौजूदा रिंग रोड से 8 से 10 किमी आगे जाकर आउटर रिंग रोड का प्रस्ताव है। इधर तुपुदाना से आगे खूंटी से थोड़ा पहले निकल सकता है। 30 वर्षों के परिवहन लोड को ध्यान में रखकर इसको तैयार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को 3 से 4 साल में पूरा किया जाएगा।

आउटर रिंग रोड भी बन रहा

इस रिंग रोड के शुरू होने से शहर के लोगों को कहीं आने-जाने में आसानी होगी। इस सड़क के बाद आउटर रिंग रोड भी बनाया जाएगा। इस आउटर रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने को लेकर कंसल्टेंट का चयन किया गया है।

छह लेन की होगी सड़क

195 किलोमीटर का प्रस्तावित रांची आउटर रिंग रोड छह लेन का होगा। रोड के दोनों तरफ 7-7 मीटर की सर्विस लेन बनेगी। राज्य में पहली बार किसी सड़क परियोजना के दोनों साइड सर्विस लेन का निर्माण होगा, जो केवल छोटी गाडिय़ों के लिए रहेगा।

83 किमी का है रिंग रोड

अभी रांची में 83 किलोमीटर का इनर रिंग रोड है। इससे 8 से 9 किलोमीटर दूर हटकर आउटर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव है।

3 एनएच से भी जुड़ेगा

प्रस्तावित आउटर रिंग रोड राज्य के अंदर से गुजरने वाले तीन नेशनल हाईवे को जोड़ेगा। इसमें उरकिल एनएच-20, ब्रांबे एनएच-75 और नगड़ी के कुरगी एनएच-20 और एनएच-43, एनएच-33 के रूट को जोड़कर रिंग रोड बनेगा।