रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा का प्रतिनिधि मंडल श्री गुरुनानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे से मिला।

श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र द्वारा न्योता दिया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि 25 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य विशेष दीवान सजाया जा रहा है, जिसमें दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे और इन सभी श्रद्धालुओं के लिए सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी इसी मैदान में चलाया जाएगा।

नगर कीर्तन निकालेगा

विशेष दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर 2.30 बजे भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उप महानिरीक्षक से प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। इस पर उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने अनूप बिरथरे को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सहयोग का आश्वासन

इसके साथ ही इस प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ आरक्षी अधीक्षक चंदन सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने भी प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.गुरुनानक भवन कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने उन्हें गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया।

गुरु नानक सत्संग सभा के प्रतिनिधिमंडल में सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, हरीश मिढ़ा, ब़संत काठपाल,अश्विनी सुखीजा एवं जीतू अरोड़ा शामिल थे।