रांची (ब्यूरो) । बढ़ती ठंड को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने रिक्शा चालकों के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया। यह कार्यक्रम हरमू रोड में शाम को किया गया। गरम कपड़े मिलने से उनको बढ़ती ठंड से काफ़ी राहत मिली। गरम कपड़े पाकर सभी रिक्शा चालक काफ़ी खुश थे।

मौके पर अध्यक्ष स्वेता भाला, पुजा अग्रवाल, शुभा अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थीं। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी

ट्रिनिटि चर्च ने लगाया हेल्प कैम्प

सीएनआई हॉली ट्रिनिटि चर्च कडरू पेरिश की ओर से शनिवार को खूंटी के सुदूर गांव सैदबा डौडीह में सहायता शिविर लगाया गया। इस शिविर में तीन गांव के 100 परिवारों को अनाज, कंबल एवं वस्त्र प्रदान किये गये।

अनाज के रूप में आटा, तेल, दाल चीनी बिस्कुट ,साबुन, नमक, चायपत्ती आदि प्रदान किये गये साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए वस्त्रों का वितरण किया गया।

इस शिविर को सफल बनाने में रेव्ह सिकन्दर नाग, प्रवीण तिर्की, अनहिरण कुजूर, मनोज तिग्गा, अनुज तिग्गा, मनोहर तोपनो, नोवेल कच्छप, जसमीन टोप्पो, स्नेहलता कुजूर, मेडलीन तिर्की, रीता हेमरोम, माइकल पन्ना आदि पेरिश सदस्यों का योगदान रहा।