रांची (ब्यूरो) । मंच के स्थापना दिवस 20 जनवरी से 28 जनवरी 2024 को रक्तदान उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला में समर्पण शाखा भी रक्तदान कैम्प लगा रही है। राजधानी रांची के मधुबन के अपोजिट व्यावसायी कमल सिंघानिया के ट्रेड फ्रैंड शोरूम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया$, जिसमें कमल सिंघानिया के छोटे भाई प्रदीप सिंघानिया ने रक्तदान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है, क्योंकि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं होता है। प्रदीप सिंघानिया की देखरेख में कार्य संपन्न हुआ$ उनके स्कोडा और ऑटो मोबाइल शोरूम से वर्करों ने रक्तदान किया जिसमें लड़कियों की संख्या ज्यादा थी।

छठा शिविर था

यह शाखा का छठा शिविर था जिसमें 19 लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया। समर्पण शाखा की ओर से कोकर स्थित प्रेमसंस मोटर में रक्तदान शिविर लगाया गया$ पांचवें दिन 15 लोगों ने आगे आकर राखरदान किया और शाखा का हौसला बढ़ाया। रक्तदान का शिविर लगाने में रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल का योगदान रहा। मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कहा रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संस्था की काफ़ी सदस्यों का योगदान रहा, जिसमें अध्यक्ष स्वेता भाला, उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव सपना सिंघानिया, रितु पोद्दार, शुभा अग्रवाल प्रमुख थी।