-- रांची से पुणे के लिए चल रही हैं दो ट्रेनें , एक में वेटिंग दूसरे में सीट अवेलेबल

- बेंगलुरु जाने के लिए ट्रेन में खाली हैं सीटें

- दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के लिए खाली हैं सीटें

कोरोना काल में लोगों का मूवमेंट कम हुआ है, लेकिन जिन्हें जरूरी काम से किसी और शहर जाना है उनके लिए ट्रेन ही एक मात्र सहारा है। कई शहरों के लिए खुलने वाली एक ट्रेन फुल है, तो उसी शहर के लिए दूसरी ट्रेन में सीटें खाली हैं। कम ही लोगों को यह जानकारी है कि रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें बुकिंग कराने पर सीटें मिल सकती हैं। रांची से पुणे के लिए दो ट्रेन खुल रही है। एक ट्रेन में सभी सीटें फुल हैं। लेकिन, दूसरी ट्रेन में अच्छी खासी संख्या में सीट अवेलेबल है। रांची पुणे जो स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, उसकी जानकारी बहुत सारे लोगों को नहीं है। इस कारण लोग स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक नहीं करा रहे हैं और पहले वाली ट्रेन में टिकट वेटिंग लिस्ट में दिख रही है।

लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-पुणे-हटिया के बीच पूरी तरह से आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08618 हटिया-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार यानी नौ जून, 16 जून एवं 23 जून को हटिया से चलेगी। ट्रेन का हटिया से प्रस्थान बुधवार को रात 11.55 बजे होगा। ट्रेन संख्या 08617 पुणे-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुणे से शुक्रवार यानी 11 जून, 18 जून एवं 25 जून को पुणे से चलेगी। पुणे से प्रस्थान शुक्रवार को शाम 5.40 बजे होगा। इन ट्रेनों में जनरेटर कार के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच एवं द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 14 कोच यानि कुल 20 कोच होंगे।

रांची से खुलने वाली ट्रेनों में सीटें

रांची-एलटीटी स्पेशल ट्रेन : 30 जून को थर्ड एसी में 39 अवेलेबल है। सेकेंड क्लास सीटिंग में 119 सीटें अवेलेबल हैं।

हटिया-एलटीटी स्पेशल : 18 जून सेकेंड एसी में 42 अवेलेबल। थर्ड एसी में 169 अवेलेबल है। 25 जून को सेकेंड एसी में 45 अवेलेबल है। थर्ड एसी में 246 अवेलेबल है और सेकेंड सीटिंग में 237 सीटें अवेलेबल हैं।

हटिया-सीएसटी (मुंबई) स्पेशल : 18 जून को स्लीपर क्लास में 470 सीटें अवेलेबल हैं। सेकंड सीटिंग में 211 सीटें अवेलेबल हैं। 25 जून को स्लीपर क्लास में 270 सीटें और सेकेंड सीटिंग में 314 सीटें अवेलेबल हैं।

हटिया-यशवंतपुर स्पेशल : 3 जून को सेकेंड एसी में 39 सीट अवेलेबल है। थर्ड एसी में 169 सीटें अवेलेबल हैं। 20 जून को सेकेंड एसी में 40 सीटें और थर्ड एसी में 208 सीटें अवेलेबल हैं। वहीं सेकेंड सीटिंग में 674 सीटें अवेलेबल हैं। 22 जून को सेकेंड एसी में 16 सीटें अवेलेबल हैं। थर्ड एसी में 29 सीट अवेलेबल है। 27 जून को सेकेंड एसी में 37 सीट अवेलेबल है। थर्ड एसी में 222 सीट अवेलेबल है। स्लीपर क्लास में 208 सीट अवेलेबल है और सेकंड सीटिंग में 214 सीटें अवेलेबल हैं।

हटिया-पुणे स्पेशल : 18 जून को थर्ड एसी में 18 सीटें, 21 जून को सेकेंड एसी में 1 सीट अवेलेबल है। थर्ड एसी में 19 सीटें अवेलेबल हैं। सेकंड सीटिंग में 60 सीटें अवेलेबल हैं। 25 जून को सेकेंड एसी में 1 सीट अवेलेबल है। थर्ड एसी में 61 सीटें अवेलेबल हैं। स्लीपर क्लास में 336 सीटें अवेलेबल हैं। सेकंड सीटिंग में 185 सीटें अवेलेबल हैं।

हटिया-पुणे स्पेशल ट्रेन (08618) : 9 जून को स्लीपर क्लास में 493 सीट अवेलेबल है। सेकेंड सीटिंग में 206 सीट अवेलेबल है। 16 जून को स्लीपर में 722 सीट अवेलेबल है। सेकेंड सीटिंग में 313 सीट अवेलेबल हैं। 23 जून को स्लीपर क्लास में 741 सीटें अवेलेबल हैं और सेकेंड सेटिंग में 318 सीटें अवेलेबल हैं।

रांची-नई दिल्ली स्पेशल : 22 जून को थर्ड एसी में 509 सीटें अवेलेबल हैं। 25 जून को थर्ड एसी में 454 सीटें अवेलेबल हैं। 28 जून को थर्ड एसी में 495 सीटें अवेलेबल हैं। 29 जून को थर्ड एसी में 614 सीटें अवेलेबल हैं।