रांची(ब्यूरो)। नीट के रिजल्ट जारी होने के साथ ही अपनी रैंकिंग के आधार पर स्टूडेंट्स ने पसंद के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेना शुरू कर दिया है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सभी सीटें करीब-करीब फुल हो चुकी हैं। लेकिन डेंटल कॉलेज में स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण राज्य के मेडिकल कॉलेजों में डेंटल की अधिकतर सीट खाली रही गई हैं। जेसीईसीईबी की ओर से आयोजित यूजी मेडिकल काउंसिल के दूसरे चरण के बाद भी राज्य के मेडिकल कॉलेज में 297 सीट खाली रह गई हैं। इनमें सबसे अधिक सीट बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की 226 सीट हैं।

297 सीट खाली रह गई

काउंसिल की ओर से जारी डाटा के अनुसार, राज्य भर के सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 297 सीट खाली हैं। इनमें सबसे अधिक डेंटल सर्जरी की 226 सीट हैं। एमबीबीएस की 7 सीट और होम्योपैथी कोर्स की 54 सीट खाली रह गई हैं। पर्षद इन रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की मेडिकल काउंसिलिंग कर चुका है। अब चौथे चरण की काउंसिलिंग भी होगी। विद्यार्थी रिक्त सीटों पर दावेदारी के लिए 12 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक च्वाइस फीलिंग कर सकेंगे। वहीं, मेधा सूची में शामिल स्टूडेंट्स को एमबीबीएस बीडीएस और बीएचएमएस कोर्स के लिए अपनी च्वाइस बदलने का अवसर 15 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक होगा। स्टूडेंट्स की चॉइस के आधार पर सीट आवंटन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी। चिन्हित मेडिकल कॉलेज में दस्तावेज जांच के बाद नामांकन पूरा करने के लिए 21 सितंबर तक का समय है।

डेंटल कॉलेज में ज्यादा सीट खाली

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सात सीट अब खाली है। वैसे स्टूडेंट्स जिन्हें यूजी नीट में 550 से 562 अंक हासिल हुए थे उन्हें यह सीट मिल सकती है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी में सबसे अधिक सीट खाली है। इसमें जेनरल और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी जिन्हें यूजी नीट में 538 से 562 मिले हैं उन्हें यह सीट मिल जाएगी। लेकिन बहुत सारे छात्र झारखंड के ऐसे भी हैं, जो एमबीबीएस करने के लिए राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन तो लेना चाहते हैं, लेकिन डेंटल के लिए राज्य के बाहर के कॉलेजों में एडमिशन लेना ज्यादा प्रीफर करते हैं। इसलिए राज्य के डेंटल कॉलेजों में हर साल सीट खाली रह जाती हैं। रिम्स के डेंटल कॉलेज में फिर भी छात्र एडमिशन ले लेते हैं, जबकि प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में एडमिशन लेने से कतराते हैं।

इन कॉलेजों में खाली रह गई सीट

-रिम्स, रांची -एमबीबीएस-एक सीट

-एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर-एमबीबीएस-3 सीट

-एसएनएमएमसी, धनबाद -एमबीबीएस-एक सीट

-एसबीएमसी, हजारीबाग-एमबीबीएस -एक सीट

-फू लो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका-एमबीबीएस -2 सीट

-मेदिनी नगर मेडिकल कॉलेज, पलामू-एमबीबीएस -एक सीट

-लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज, पलामू-एमबीबीएस -8 सीट

-रिम्स डेंटल कॉलेज- बीडीएस -6 सीट

-अवध डेंटल कॉलेज जमशेदपुर -बीडीएस -84 सीट

-हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस -बीडीएस -67 सीट

-वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा -बीडीएस - 69 सीट

-गवर्नमेंट होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, गोड्डा -बीएचएमएस -54 सीट