RANCHI: इंटरनेश्नल मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से सेंट जोसेफ क्लब में ग‌र्ल्स को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें टेक्निकल डायरेक्टर रिंसी सुनील किस्पोट्टा ने ग‌र्ल्स को बताया कि कैसे वे अपने डेली यूज के सामान को भी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। जिसमें हेयर क्लिप, हेयर स्टिक, क्लचर, हेयर पिन समेत कई अन्य चीजें भी शामिल है। इस कैंप में ट्रेनिंग के साथ ही ग्रेडिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों और क्लब के क्भ्8 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। उनमें से 8 कराटे प्लेयर्स अंजली कुमारी, विजया लक्ष्मी, मृनाल सोय, प्रतीक होरो, सुभिग्या मिंज, अंकित तिर्की, पूजा कुमारी, तिविशा कुमारी को शानदार प्रदर्शन करने पर बेस्ट कराटेकार चुना गया। सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि सेल्फ डिपेंडेंट बनने के लिए एक तिनका ही काफी होता है। क्ब् मई से ख्क् मई तक सेंट जोसेफ क्लब में फ्री कराटे समर कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें ब् वर्ष से लेकर ब्0 वर्ष तक के लोग पार्टिसिपेट कर सकते है। ट्रेनिंग सुबह साढ़े म् बजे से होगी।

तीन नाबालिग जोड़ों की हो रही थी शादी

अनगड़ा के सुरसू गांव व टाटी पंचायत के मातकमडीह गांव में रविवार को तीन नाबालिग बालक-बालिकाओं की शादी प्रशासन ने रुकवा दी। सिंगारी के रामेश्वर लोहरा के क्म् वर्षीय पुत्र रामेश्वर लोहरा की शादी रविवार को गोला के भुइयां सगातू गांव की क्ब् वर्षीया सुलेखा कुमारी उर्फ मिला कुमारी के साथ, टाटी मातकमडीह के रवि बेदिया की क्फ् वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी की शादी कामता कुच्चू के देशू बेदिया के साथ के अलावा इसी गांव के गुरुचरण बेदिया की क्फ् साल की पुत्री सुनीता कुमारी की शादी सिल्ली के कदमटांड़ गोड़ाडीह के रघुनाथ बेदिया के साथ तय थी। इसमें बीडीओ संध्या मुंडू, सुरसू मुखिया एतवा बेदिया, टाटी के पूर्व मुखिया रामानंद बेदिया व सिकिदिरी थानेदार प्रवीण कुमार सिन्हा का योगदान रहा।