रांची(ब्यूरो)। एक बेटे की नजर अपने पिता की ही दौलत पर पड़ जाए, तो बाहरी लुटेरों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। कुछ ऐसा ही प्लॉट तैयार किया रातू के ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी अरुणचंद्र के बेटे किशन कुमार ने। उसने खुद अपने अपहरण का नाटक रचा और फिरौती में बाप से ही 20 लाख रुपए मांगे। हालांकि, उसकी करतूत उजागर करने में पुलिस ने देर नहीं की और महज 12 घंटे के भीतर ही इस फर्जी अपहरण के वारदात का पर्दाफाश करते हुए किशन को सबके सामने ला खड़ा किया। अब जबकि सबकुछ सामने आ चुका है, परिवार वाले स्तब्ध हैैं और खुद किशन के पास कुछ भी कहने को शब्द नहीं हैैं।

सोमवार को हुआ था लापता

किशन ने नाटकीय अंदाज में अपने अपहरण की कहानी तैयार की और अपने ही पिता से 20 लाख की फिरौती मांगी। जानकारी के अनुसार किशन कुमार सोमवार दिन के करीब 12 बजे अचानक लापता हो गया था। कुछ ही घंटे बाद किशन कुमार ने अपने भाई के वाट््सएप पर मैसेज भेजा। फिर, पिता से बात कराने के लिए कहा। वाट््सएप कॉल पर ही आवाज बदलकर 20 लाख की फिरौती मांगी और अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर व्हाट््सएप पर भेजा। उनसे कहा 20 लाख रुपये दो वरना जान से मार दूंगा।

पिता के उड़ गए होश

यह मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए थे। पिता ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सेल की मदद से रात के करीब 9 बजे किशन को रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल से बरामद कर लिया।

जोमैटो से मंगाया था खाना

किशन ने अपने अपहरण के नाटक में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह खुद को अपहृत करवा कर रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। वहीं से वह अलग-अलग पोजीशन में बेहोशी की हालत जैसी तस्वीरें अपने पिता को भेजता रहा था। उसने होटल अपने ही आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बुक किया था। ऑनलाइन पेमेंट भी किए थे। इसके साथ ही जोमैटो से खाना भी मंगवाया था। हालांकि, बरामद होने के बाद किशन कुमार कह रहा है उसे अपहर्ता ही उस होटल में लेकर आए थे, उन्हीं लोगों ने खाना बुक किया था। पुलिस संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

बीसीए का टॉपर रहा है किशन

किशन कुमार ने रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीसीए किया है। वह बीसीए का टॉपर रहा है। पुलिस ने जब उससे पूछा कि तुमने बीसीए का टॉपर होकर ऐसी हरकत क्यों की तो उसने चुप्पी साध ली। हालांकि, पुलिस का मानना है कि बीसीए का टॉपर छात्र होने की वजह से उसने तकनीक का खूब इस्तेमाल किया। अपने परिजनों और पुलिस को भी परेशान किया। फिलहाल पुलिस किशन से पूछताछ कर रही है।

ऐसे मैसेज भेज रहा था किशन

- एक बता बता दे रहा हूं, पैसे नहीं मिले तो किशन गया।

- अगर किशन को ङ्क्षजदा रखना है तो बीस लाख रुपये तैयार रखो।

- हमलोगों को सब पता है किशन के पिता के पास कितने पैसे हैं।

- अगर पुलिस के पास तुमलोग गए, तो सोच लेना।

- मेरा एक आदमी तेरे घर के आसपास है।