रांची (ब्यूरो) । लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट निरामया हॉस्पिटल में सेवा सप्ताह के दूसरा दिन शुरू किया गया, जिसमें आंख की जांच, मधुमेह जांच एवं एनेमिया की जांच की गई। कार्यक्रम में कुल 62 लोग लाभान्वित हुए। सोमवार को कैंप में 32 मोतियाबिंद पेशेंट पहुंचे, जिसमें से चिन्हित किए गए 25 लोगों के मधुमेह की जांच हुई और लोगों के एनिमीया की जांच की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष रतन अग्रवाल एवं लायन क्लब औफ रांची ईस्ट निरामया हॉस्पिटल का मेडिकल टीम की सराहनीय भूमिका रही। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट का सेवा सप्ताह 8 से 17 जनवरी तक चलेगा। प्रोजेक्ट के पहले दिन सुबह 8.00 बजे से पुरुलिया रोड स्थित चर्च के गेट के पास जरूरतमंद लोगों में कंबल बांटा गया।

कंबल से राहत मिली

कंबल बांटने से शीतलहर में गरीबों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, लायन संतोष विजय, लायन कृष्णा गोपलका, लायन विकास विजयवर्गीय, लायन राम बालक एवं क्लब के अन्य सदस्यों ने अपना सहयोग दिया। साथ ही रोज शाम 6.30 बजे फिर अल्बर्ट एक्का चौक स्थित प्याऊ के सामने अलाव का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। अलाव से गरीब और जरूरतमंदों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है। अलाव जलने से संबंधित जगह के फल विक्रेता, ठेला वालेे भी ठंड में राहत की सांस ले रहे हैं। कभी-कभी तो राह चलते लोग भी 2 मिनट खड़े होकर अलाव का आनंद लेते हैं। मौके पर अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, लायन राम बालक, लायन जूथिका सान्याल, लायन देबासीश सान्याल समेत अन्य मौजूद थे।