रांची: श्री राधा कृष्ण मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहरलाल जसुजा व सेक्रेटरी केसर पपनेजा चुने गए हैं। वहीं, किशोरी लाल मुंजाल उपाध्यक्ष, हरीश अरोरा सह सचिव, हरीश मनुजा कोषाध्यक्ष एवं रमेश तनेजा व गौरी शंकर मादनपोतरा सह कोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं, मीडिया का प्रभार अरुण जसुजा को सौंपा गया। इससे पहले नवनिर्वाचित 21 सदस्यों की बैठक कृष्णा नगर कॉलोनी रातू कॉलोनी रातू रोड स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के हॉल में हुई। सुबह 10 बजे मुख्य चुनाव संयोजक नंदकिशोर अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आपसी सहमति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। सबसे पहले श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा इसके बाद मुख्य चुनाव संयोजक नंदकिशोर अरोड़ा व सह संयोजक अनिल मुंजाल की मौजूदगी में चुनाव जीतकर आए 21 सदस्यों ने आपसी सहमति से पदाधिकारियों का चयन किया।

7 संरक्षक व 7 सदस्य मनोनीत

वहीं, नव निर्मित कमिटी द्वारा सात संरक्षकों का भी मनोनयन किया गया, जिसमें गोपाल दास सरदाना, चुन्नीलाल पपनेजा, किशोरी किंगर, ओम प्रकाश बरेजा, ताराचंद अरोड़ा, राधेश्याम तलेजा, अशोक सिडाना चुने गए। वहीं, नंद किशोर अरोड़ा, किशोरी पपनेजा, राकेश बरेजा, कमल घई, चंदन सिडाना, विनीत अरोड़ा व विकास घई कमिटी में मनोनीत किए गए।

पहली बार 5 महिला सदस्य भी

पहली बार सनातन समाज की पांच महिलाओं कौशल्या देवी पपनेजा, पूनम तलेजा, शशि किंगर, लीना मनुजा व शालिनी मिढा का भी मनोनयन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अनिल मुंजाल ने किया। सभी सदस्यों को मंदिर के मुख्य सेवक चंद्रभान तलेजा ने माता की चुनरी ओढ़ाकर जीत की बधाई दी। वहीं, सदस्यों ने भी दरबार में माथा टेककर प्रभु का आशीर्वाद लिया। मौके पर मुख्य रूप से मनोज किंगर, दिनेश गखड़, अंचल किंगर, ललित किंगर, सुशील गेरा, सुनील कटारिया, देवराज मनुजा, गौरव किंगर, मुकेश सिडाना, निखिल घई, पंकज गखड़, रोहित तलेजा एवं नरेश खत्री मौजूद थे।