रांची(ब्यूरो)। माघ मास के कृष्ण पक्ष की षट्तिला एकादशी के अवसर पर हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में विशेष अनुष्ठान किए गए। पट खुलते ही एकादशी के शुभ अवसर पर भक्तों का आना शुरू हो गया। मंगला आरती करके बाल भोग चढ़ाया गया। श्रृंगार आरती के बाद श्रीश्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का विशेष शृंगार किया गया। खाटू नरेश का नवीन बागा पोशाक पहनाया गया। मौसम के अनुसार गरम पोशाक बागा पहनाकर कोलकाता से मंगाई गई फूलों की लाल सफेद पीला मैरून डालिया, गेंदा, रजनीगंधा, तुलसीदल की मोटी-मोटी फूल माला से खाटू नरेश का श्रृंगार किया गया।

पंचमेवा का विशेष भोग

श्रीश्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंदिर में विराजमान श्रीश्यामेश्वर महादेव, श्रीहनुमानजी, श्रीलड्डू गोपालजी, श्रीशालिग्रामजी, श्रीगणेशजी, रिद्धि सिद्धि प्राचीन तेल चित्रों का गुरुजनों का विशेष शृंगार किया गया। सुगंधित गुलाब के इत्र से खाटू नरेश का मसाज किया गया। पंचमेवा का विशेष भोग अर्पित किया गया। शत्ततिला एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे से प्रारंभ हुआ। अशोक नगर निवासी हिरेंद्र बरनवाल, मंजू देवी बरनवाल, जुगनू पिंटू बरनवाल, स्वीटी बरनवाल ने खाटू नरेश की दिव्य पावन अखंड ज्योति प्र'वलित कर केसरिया पेड़ा काजू अखरोट किशमिश और बादाम सेवफल नारियल मघई पान का भोग समर्पित किया।

श्रीश्याम भंडारा कल

शनिवार दिनांक 21 जनवरी को बाबा श्रीश्याम का अमावस्या का महास्नान होगा। इसके बाद विशेष श्रृंगार महाआरती मंदिर परिसर में होगी। इस अवसर पर कोलकाता से विशेष रंग-बिरंगे सुगंधित मोटी मोटी फूल माला से बाबा को सजाया जाएगा और शाम में 46वां श्रीश्याम भंडारा आयोजित होगा।