रांची(ब्यूरो)। बुधवार शाम हरमू स्थित श्री श्याम मंदिर सांवली सरकार के जयकारों से गूंज उठा। गर्भ गृह का पर्दा हटते ही सांवली सरकार के जयकारे लगने लगे। सैकड़ों भक्तों ने श्री श्याम दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इससे पहले सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट भक्तजनों के लिए खोलकर मंगला श्रृंगार, विराम आरती व तीनों समय भोग लगाकर दोपहर में मंदिर के कपाट बंद करके खाटू के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार श्री खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उपमंत्री अनिल नारनोली, संजय सर्राफ, अरविंद सोमानी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे ।

चंद्रग्रहण के बाद साफ-सफाई

वहीं, चंद्रग्रहण के बाद हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सभी देवी देवताओं को गंगाजल से महास्नान करवाकर शुद्ध वस्त्र(बागा) धारण करवाया गया। संपूर्ण मंदिर परिसर को भक्ति भावना से साफ सफाई की गई। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में सर्वश्री गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनौली, संजय सर्राफ, सलज अग्रवाल सोनू, रतन शर्मा, रौनक पोद्दार, प्रदीप मोदी, निखिल नारनौल, किशन शर्मा, मयंक अग्रवाल, अरविंद सोमानी, प्रवीण मंगल, मंदिर के आचार्यगण व मन्दिर के सेवा धारी ने ऊपर से नीचे मंदिर परिसर की कार सेवा की।

श्री श्याम भंडारा 12 को

श्री श्याम भंडारा श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार 12 नवंबर को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 35वां श्री श्याम भंडारा होगा। राजीव रंजन मित्तल, कविता मित्तल, यशवर्धन मित्तल परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे।