रांची(ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल रांची द्वारा निर्मित तथा संचालित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज अचला एकादशी के अवसर पर श्री श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। प्रात: मंगला आरती, बाल भोग, श्रृंगार आरती शंकर आरती व श्री श्याम रसोई का भोग अर्पित करने के बाद मंदिर का पट 12:30 बजे बंद कर दिया गया।

मनभावन श्रृंगार

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शाम से पूर्व कोलकाता से मंगाए गए फूल मालाओं से मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्य खाटू नरेश के मंदिर परिसर में स्थित हनुमानजी तथा शिव परिवार का भव्य तथा मनभावन दर्शनीय श्रृंगार किया गया। श्रीनारसरिया ने बताया एकादशी के अवसर पर रात्रि 10 बजे बाबा के दरबार में मंडल के सदस्य श्री श्यामसुंदर गोयल, मैना देवी गोयल (नेहा ट्रैक्टर वाले) अपने पूरे परिवार के साथ बाबा श्री श्याम की अखंड जोत प्रज्वलित कर पेड़ा, दूध, रबड़ी, पंचमेवा, आम आदि निवेदित किया। बाबा के पावन च्योति में सभी प्रसाद को अर्पित कर सुगंधित इत्र चढ़ाया गया।

भजन कीर्तन

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वश्री श्रवणजी, सलज अग्रवाल सोनू, गौरव अग्रवाल मोनू, किशन गोयल, साकेत, वेद भूषण जैन पप्पू, श्याम सुंदर शर्मा, मनोहर केडिया, अनुज मोदी ने सुमधुर भजनों का गायन कर बाबा को रिझाया। मौके पर सर्वश्री पवन गोयनका, अनिल नारनोली, पंकज गाड़ोदिया, रतन शर्मा, राजीव मित्तल, विकास मोदी, निखिल नारनौली, संजय सर्राफ, दिनेश अग्रवाल, विशाल पोद्दार, रोशन खेमका, किशन शर्मा सहित अनेक भक्तों ने कीर्तन व्यवस्था में सहयोग किया।

श्री श्याम भंडारा कल

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर त्रयोदश श्री श्याम भंडारा शनिवार 28 मई को संध्या 5:15 बजे से होगा। संतोष, सिद्धार्थ पदार्थ श्री श्याम भंडारा की सेवा निवेदित करेंगे। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल ने दी।