रांची (ब्यूरो) । सिख पंथ के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए गुरुवार से श्री सहज पाठ साहिब की शुरुआत होगी। सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि इस पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष में हर साल तीन श्री सहज पाठ साहिब रखे जाते हैं,जो कि साध संगत द्वारा बारी बारी से पढ़े जाते हैं.सभी श्रद्धालु एक एक घंटा पाठ पढक़र इसे सम्पूर्ण करते हैं। इन तीन पाठों की शुरुआत 9 मई को श्री गुरु अंगद देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के दिन सुबह छह बजे से होगी एवं इन पाठों का समापन 22 मई को श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व के दिन सजाए जाने वाले विशेष दीवान में होगा।

श्रद्धालुओं की लिस्ट

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा के सेवादार महेश सुखीजा, कमल अरोड़ा एवं कमल मुंजाल को इन सहज पाठ को पढऩे के इच्छुक श्रद्धालुओं की लिस्ट तैयार करने की जिम्मेवारी दी गई है। अब तक नाम लिखवाने वालों में हरगोविंद सिंह, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, विनोद सुखीजा, दिलीप सिंह,दिनेश गाबा, हर्षा काठपाल, शांति देवी मुंजाल,सुषमा गिरधर, बेबी मिढ़ा, हेरदेवी गिरधर, गीता मिढ़ा, आशा खत्री,भजना देवी डावरा,ममता सरदाना,नीती थरेजा, दर्शना गाबा,गीता बजाज,रेशमा गिरधर,उर्मिला खत्री, भारती काठपाल,उर्वशी मिढ़ा,नीता मिढ़ा एवं शीतल अरोड़ा शामिल हैं।