रांची (ब्यूरो): जयजयजयखाटू के वासी, जयजयबाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्यामहरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में बुधवार को मार्गशीर्ष अमावस्या के अवसर पर श्रृंगार आरती के बाद पंचमेवा के भोग के समय भक्ति भाव से भजन का गायन कर खाटू नरेश को रिझाया गया। पूरा मंदिर परिसर खाटू नरेश के जय जयकारों से गूंज रहा था। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में अमावस्या पर खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर की व्यवस्था अनुसार खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान विधि-विधान से संपन्न हुआ। गंगाजल, शुद्ध जल, दूध-दही, शहद, चीनी, गुड़, लाल गुलाब के फूल आदि से महास्नान करवाया गया। सुगंधित इत्र से बाबा का मसाज किया गया।

भव्य श्रृंगार किया गया

खाटू नरेश सहित मंदिर परिसर में विराजमान सभी देवी देवताओं को नया वस्त्र (बागा) आदि धारण करवाया गया। फूलों की मोटी-मोटी मालाओं से मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में मनोहरी देवी श्रृंगार किया गया। पंचमेवा का भोग लगाया गया। प्रात: 8.30 बजे श्रृंगार आरती की गई। चिरौंदी निवासी संजीव कुमार ने श्रृंगार मधुश्री पंचमेवा राजेश शर्मा व राजेश सिंघानिया ने सेवा निवेदित की। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया ने बताया कि अमावस्या के कारण सुबह से ही भारी संख्या में भक्तों ने श्याम दरबार में मत्था टेका और खाटू नरेश के श्यामल रूप का दर्शन किया। रात्रि 9.30 बजे पट बंद होने तक भक्तों ने मंदिर में आकर अपनी मनोकामना निवेदित की।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया, श्रवण, गौरव अग्रवाल, अनिल, प्रवीण अग्रवाल, अरुण खुटेटा, गोपाल मुरारका, श्याम सुंदर जोशी, छगनलाल चांडक, दुर्गा चांडक सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।

श्री श्याम भंडारा शनिवार को

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर 26 नवंबर की शाम पांच बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 38वां श्री श्याम भंडारा होगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को श्री श्याम भंडारा होता है। उपरोक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी