रांची(ब्यूरो)। विक्रम संवत 2079 की अंतिम पापमोचनी एकादशी के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सुबह से ही भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तजनों ने खाटू नरेश के दरबार में मत्था टेककर अपनी मुरादें प्रस्तुत की। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि एकादशी के अवसर पर आज दो बार खाटू नरेश का फूलों से श्रृंगार किया गया। दोपहर बाद दरबार के पट बंद करके नए वस्त्र पहनाकर खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का विशेष शृंगार किया गया। गुलाब रूह से श्याम बाबा का मसाज कर पंचमेवा का भोग लगाया गया। कमल अनीता अंश व ईवा विश्नोई ने विशेष श्रृंगार वस्त्र व पंचमेवा प्रसाद की सेवा निवेदित की। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा और मंदिर के आचार्यों ने मिलकर खाटू नरेश का दिव्य मनोहारी श्रृंगार किया।

भजन संकीर्तन

एकादशी का मुख्य समारोह रात 9:30 बजे प्रारंभ हुआ। कमल अनीता विश्नोई ने खाटू नरेश की अखंड पावन जोत प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा, पंचमेवा, संतराफल, नारियल, दूध, रबड़ी का भोग निवेदित किया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में भजन संकीर्तन प्रारंभ हुआ। श्रवण ढानढनिया, सलज अग्रवाल, मनोहर केडिया, अनुज मोदी, साकेत ढानढनिया, गौरव अग्रवाल, तनय काठपाल, किशन शर्मा, पवन शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया। पूरा मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय जयकारों से गूंज रहा था। अनिल नारनोली संजय सराफ रौनक पौदार रोशन खेमका विशाल पोद्दार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

54वां श्री श्याम भंडारा

श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 54 वा श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर में इडली, नारियल चटनी का प्रसाद बनाया गया था। यजमान वेद भूषण जैन, पप्पू रंजना, खुशी ने खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं व गुरुजनों को भोग निवेदित किया।