रांची (ब्यूरो) । हारे के सहारे बाबा खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव गुरुवार को हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई सदस्यों को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा अनुसार हरमू रोड के श्याम मंदिर में खाटूनरेश का जन्म उत्सव श्री श्याम जयंती महोत्सव के रूप में विविध कार्यक्रमों के साथ भक्ति भावना व आस्था विश्वास के वातावरण में आयोजित होगा।
पूरे दिन खुले रहेंगे पट
इस दिन बाबा के पट संपूर्ण दिवस दर्शन हेतु खुले रहेंगे वर्ष भर में सिर्फ इसी दिन खाटू नरेश की सात बार आरती होती है। इसके लिए प्रात: 5.30 बजे प्रात: 8.30 बजे दोपहर 12.15 बजे रात्रि 7.00 बजे रात्रि 8.30 बजे रात्रि 12.00 बजे रात्रि 2.00 बजे पंचदीप व शंख आरती की जाएगी। इस मौके पर संपूर्ण मंदिर परिसर में कोलकाता बेंगलुरु ऊटी से मंगाई जा रहे फूलों से एवं बैलून विद्युत साज से सजाया जा रहा है। श्याम जयंती का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। तारा देवी कटारूका राजेश बेला कटारूका प्रकाश कटारूका अपने परिवार के साथ खाटूनरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे।
छप्पन भोग का महाप्रसाद
बाबा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उर्मिला देवी जैन धर्मपत्नी स्मृतिशेष महावीर प्रसाद जैन अजय जैन मंदिर में निर्मित हो रहे छप्पन भोग महाप्रसाद अर्पित कर श्री श्याम भक्तों की खुशहाली की प्रार्थना करेंगे। अनीता कमल बिश्नोई नवीन वस्त्र बागा एवं फल की सेवा निवेदित करेंगे.अन्नपूर्णा सरावगी द्वारा रबड़ी की सेवा, सुभाष रौनक पोद्दार के द्वारा घी की सेवा ट्रेड फ्रेंड्स की तरफ से पटाखा एक भक्त के द्वारा केक की सेवा एक अन्य भक्त के द्वारा पंचमेवा गिरी गोला की सेवा एवं कुछ अन्य भक्तों के द्वारा फल की सेवा निवेदित है। मंदिर में बैलून की साज सज्जा की सेवा रोशन खेमका दिनेश अग्रवाल कृष्ण शर्मा विशाल पोद्दार, लोकेश जालान, मयंक अग्रवाल, निखिल नारनोली, प्रकाश सरावगी, आशुतोष खेतान द्वारा निवेदित की जा रही है। मंदिर के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में विशेष रूप से तैयार हो रहे मावा के केक एवं छप्पन भोग मंदिर में ही निर्मित किया जा रहा है।
भजनों की गंगा बहेगी
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि इस अवसर पर भजनों की श्री गंगा प्रवाहित की जाएगी। मंडल के सदस्य,स्थानीय कलाकार एवम जमशेदपुर से भजन गायिका सौम्या चौधरी अपनी सुमधुर भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे।
मंदिर के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि निरंतर प्रसाद मंदिर परिसर में वितरित किया जाएगा। अखंड ज्योति में आहुति देने के लिए भक्तों के लिए अलग से प्रबंध करने की व्यवस्था भी की जा रही है। मंडल सदस्य एवम मंदिर से जुड़े श्याम सेवक महोत्सव की तैयारी में हुए लगे हैं।
महोत्सव की तैयारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, उपमंत्री अनिल नारनौली, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, संजय सराफ, रौनक पोद्दार, अरविंद सोमानी, निखिल नारनौली, दिनेश अग्रवाल,
विशाल पोद्दार, आशुतोष खेतान, लोकेश जालान, प्रकाश सरावगी, रोशन खेमका और किशन शर्मा दिन-रात लगे हुए हैं।