भगवान शिव को प्रसन्न करने का पवित्र महीना है सावन

-04 सोमवार पड़ेंगे सावन माह में

26 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार:

2 अगस्त 2021 को सावन का दूसरा सोमवार:

9 अगस्त 2021 को सावन का तीसरा सोमवार:

16 अगस्त 2021 को सावन का चौथा सोमवार:

6 अगस्त 2021 को सावन अंतिम सोमवार को शिवरात्रि व्रत

रांची: भगवान शिव को प्रिय सावन मास की शुरूआत 25 जुलाई को हो रहा है, जो 22 अगस्त तक चलेगा। इस महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं। इसके कारण यह महीना काफी उत्साह भरा होता है। इस माह में सोमवार का व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस माह शिव भक्तों पर पूजा-अर्चना से प्रसन्न होकर विशेष कृपा करते हैं।

---

पहाड़ी मंदिर में फिर होगी आनलाइन दर्शन और पूजा की सुविधा

पहा़ड़ी मंदिर के सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो गयी है। ऐसे में लगता है कि इस वर्ष भी शिव भक्तों को भगवान के सीधे दर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी। अगर सरकार इजाजत भी देती है तो हम मंदिर में अरघा से जल चढ़ाने की व्यवस्था करेंगे। वहीं अगर आदेश में कोई परिवर्तन नहीं होता है तो शिव भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है। पहाड़ी मंदिर के द्वारा भक्तों के लिए आनलाइन दर्शन की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही, ऐसी व्यवस्था होगी कि भक्त घर से भगवान की पूजा कर सकेंगे। इसमें भक्त के नाम में मंदिर के पुजारी शिव को जल, दूध-जल या रूद्राभिषेक करेंगे। इसके लिए कुछ शुल्क आनलाइन देना होगा। इस पर विशेष चर्चा और शुल्क का निर्धारण मंदिर समिति की बैठक में लिया जाएगा।

--------------

----------

सावन माह में सोमवार व्रत का महत्व:

- शिव भक्तों की सभी मुरादें इस महीने पूरी होती है।

- सोमवार व्रत करने से फल तुरंत मिलता है।

- विवाह में विवाह संबंधी समस्याएं समाप्त होती है।

- इस माह विधि पूर्वक पूजा पाठ करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

--