रांची (ब्यूरो) । प्राचार्या डॉ सुप्रिया के निर्देशन में रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी के नेतृत्व में 2 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक नगरा टोली बस्ती में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दूसरे दिन नशा मुक्ति अभियान पर केंद्रित कार्यक्रम किए गए। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से शिविर प्रारंभ हुआ। नशे से होने वाली परेशानियों और इससे मुक्त जीवन में कितना आनंद है इस विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक ग्रुप एक की लीडर आकांक्षा तथा उसके ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

हेल्थ प्रॉब्लम का सर्वे

सभी 50 कार्यकर्ताओं ने पांच अलग-अलग ग्रुप में नगराटोली बस्ती में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर आधारित सर्वे किया। कैंप में रांची विमेंस कॉलेज की एनसीसी कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट डॉ किरण तिवारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। मानसी कुमारी, दीपाली कुमारी, सुमन कुमारी, गिन्नी गुप्ता, समृद्धि कुमारी, पुष्पिता सोरेन, अनु कुमारी, खुशी,अंवेशा दास, रानी कुमारी, अनामिका दत्त, निशा गुप्ता,संगीता कुमारी, तानिया कुमारी, बॉबी कुमारी, विशाखा कुमारी, अनुप्रिया रानी, राजनंदिनी कुमारी, सुष्मिता महतो, सलोनी सिंह, अनीता कुल्लू, सावित्री कुमारी, नीतू कुमारी, खुशी, शिवरानी कुमारी, प्रीति कुमारी,स्मिता चंद्रा ने नशा मुक्ति पर केंद्रित पोस्टर निर्माण कर रैली में इनका खूबसूरत प्रयोग किया। दीक्षा देवगन, शिवरानी कुमारी, सुप्रिया बाखला, विशाखा कुमारी, आरती वर्मा, नीतू कुमारी, तनु कुमारी, रितु गोप,दीपाली कुमारी बराईक, राशि परवीन,रोशनी परवीन ने नशा मुक्ति अभियान विषय पर शानदार भाषण दिया। कार्यकर्ताओं ने आज नगरा टोली बस्ती में स्वच्छता अभियान भी चलाया।