रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में दीपावली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दीपावली के दिन विशेष श्रृंगार एवं सजावट करके कोलकाता के कारीगरो ने मंदिर परिसर को सजाया। खाटूधाम के परंपरा अनुसार दीपावली के दिन श्री श्याम बाबा के मुख्य मंड में भक्तों ने दीप जलाकर अपने परिवार के लिए कुशल मंगल की कामना की। मंदिर प्रांगण में ही श्याम भक्तों के लिए घी के दीपक की व्यवस्था की गई थी।

सजावट फूलों से की

दीपावली पर्व पर मंदिर बनने के बाद पहली बार बाबा श्याम बालाजी महाराज एवम शिव परिवार के मुख्य मंड की सम्पूर्ण सजावट फूलों से की गई थी। खाटूनरेश का महास्नान अनुष्ठान करके केशर चंदन तिलक श्रृंगार करके बाबा श्याम को रूह से मसाज करके बाबा श्याम को नवीन पोशाक बागा पहनाया गया। गोधूली बेला में मंदिर के पट खोले गए।

रही भारी भीड़

अपने इष्ट देव के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में थी। सर्वप्रथम रामगोपाल साबू एवं विजयश्री साबू, अश्विनी साबू, आकांक्षा मित्तल साबू ने बाबा श्याम के मुख्य मंड में चांदी के दीप जलाकर बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना की।

दीप प्रज्वलित की

दीपोत्सव में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, श्याम सुन्दर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया समेत अन्य ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। वहीं गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने दीप प्रज्वलित की।

अन्नकुट का आयोजन

श्याम मंदिर में मंगलवार को अंकुट प्रसाद का आयोजन किया गया.मंदिर के आचार्य ने अन्नकुट का प्रसाद बनाकर ठाकुर जी एवं सभी देवी देवताओं को प्रसाद का भोग लगाया।