रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब,स्री सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में 12 नवंबर को बंदी छोड़ दिवस मनाया जाएगा।

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, स्री सत्संग सभा द्वारा रविवार को सुबह आठ बजे से 10.30 बजे तक बंदी छोड़ दिवस को मुख रखते हुए विशेष दीवान सजाया जायेगा.विशेष दीवान में श्री जपुजी साहिब जी के दो पाठ, श्री चौपाई साहिब जी के दो पाठ तथा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ समूह साध संगत द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ा जाएगा.तदोपरांत स्त्री सत्संग सभा द्वारा शबद गायन होगा।

लंगर चलाया जाएगा

श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा के साथ सुबह साढ़े दस बजे दीवान की समाप्ति होगी.दीवान समाप्ति के बाद संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया जाएगा।

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बंदी छोड़ दिवस के बारे जानकारी देते हुए बताया कि दीपावाली वाली रात इसी दिन छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज ने मुगल सम्राट जहांगीर द्वारा ग्वालियर के किले में कैद कर रखे गए 52 राजाओं को मुक्त करवाया था और उन्हें अपने साथ लेकर पंजाब की धरती पहुंचे थे।