रांची: रांची से देश की राजधानी नई दिल्ली समेत हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जी हां, पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को लेकर रेलवे ने हटिया से आनंद विहार दो व रांची से हावड़ा एक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, वापसी में भी इतनी ही ट्रेनें चलेंगी। इस संबंध में रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हावड़ा के लिए 17 से शताब्दी स्पेशल

ट्रेन संख्या 02019/02020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में 6 दिन (रविवार छोड़कर) पुन: चलाने का निर्णय 17 जून से अगले आदेश तक लिया गया है। इन दोनों ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पहले की तरह ही होगा।

हटिया-आनंद विहार की दो ट्रेन

ट्रेन संख्या 02583 हटिया-आनंद विहार त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया बरकाकाना 15 जून से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को हटिया से चलेगी। हटिया प्रस्थान 13:40 बजे, रांची आगमन 13:55 बजे प्रस्थान 14:05 बजे और आनंद विहार आगमन 13:10 बजे होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 02579 हटिया -आनंद विहार त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया गोमो 16 जून से 27 जून तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को हटिया से चलेगी। हटिया प्रस्थान 14:35 बजे, रांची आगमन 14:50 बजे प्रस्थान 15:00 बजे और आनंद विहार आगमन 13:10 बजे होगा।

आनंद विहार-हटिया की भी दो ट्रेनें

इधर, ट्रेन संख्या 02584 आनंद विहार-हटिया त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया बरकाकाना 16 जून से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को आनंद विहार से चलेगी। आनंद विहार प्रस्थान 20:45 बजे और रांची आगमन 19:15 बजे तथा प्रस्थान 19:25 बजे एवं हटिया आगमन 19:40 बजे होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 02580 आनंद विहार-हटिया त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया गोमो 17 जून से दिनांक 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को आनंद विहार से चलेगी। आनंद विहार प्रस्थान 20:45 बजे और और रांची आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:25 बजे एवं हटिया आगमन 16:45 बजे होगा। इन ट्रेनों में जेनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, वातानुकूलित थ्री - टियर के 06 कोच, वातानुकूलित टू - टियर के 02 कोच एवं रसोई यान का 01 कोच कुल 22 कोच होंगे।