रांची : दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए शुक्रवार को ट्रेनों के परिचालन को लेकर कई नई घोषणाएं की हैं। इनमें हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया, हटिया-पटना-इस्लामपुर और रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेनें पूजा स्पेशल के रूप में 10 से 30 नवंबर तक रोजाना चलेंगी। दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है।

ये है टाइम टेबल

--ट्रेन संख्या 08626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी। हटिया प्रस्थान 06:00 बजे एवं पूर्णिया कोर्ट आगमन 00:30 बजे होगा।

--ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से 1 नवंबर तक चलेगी, पूर्णिया कोर्ट प्रस्थान 02:00 बजे एवं हटिया आगमन 21:05 बजे होगा।

--हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी

झालदा, पुनदाग, तेलो, चिचाकी, अथमल गोला, पुनारख, दानौली फुलवारिआ, धनिआरा घाट तथा जानकी नगर स्टेशनों पर जाते एवं आते हुए नहीं रुकेगी।

हटिया-इस्लामपुर शाम में 7.05 बजे खुलेगी

हटिया-इस्लामपुर-हटिया के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेंगी। दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हटिया-इस्लामपुर-हटिया के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 08624 हटिया-इस्लामपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी। ट्रेन हटिया प्रस्थान 19:05 बजे एवं इस्लामपुर आगमन 10:15 बजे होगा। ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर - हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से एक दिसंबर तक रोजाना चलेगी। इस्लामपुर प्रस्थान 18:15 बजे एवं हटिया आगमन 08:45 बजे होगा। यह स्पेशल ट्रेने, ट्रेन संख्या 18624/18623 के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेंगी, और नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, झालदा, पुनदाग, गुझंडी तथा तेहता स्टेशनों पर जाते एवं आते हुए नहीं रुकेगी। इन ट्रेनों में एसएलआरके 02 कोच, सामान्य यान के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित फ‌र्स्ट क्लास का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।

रांची से पटना के लिए जनशताब्दी दोपहर 2.25 में खुलेगी

रांची-पटना बीच पूर्णत: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना-रांची-पटना के बीच पूर्णत: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 02363 पटना-रांची पूर्णत: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 10-11-2020 से दिनांक 30-11-2020 तक रोजाना ( सप्ताह में सातों दिन) पटना प्रस्थान 06:00 बजे, गया आगमन 07:55 बजे प्रस्थान 08:15 बजे, कोडरमा आगमन 09:13 बजे प्रस्थान 09:15 बजे, गोमो आगमन 10:30 बजे प्रस्थान 10:35 बजे, बोकारो आगमन 11:35 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, मुरी आगमन 12:31 बजे प्रस्थान 12:33 बजे एवं रांची आगमन 13:55 बजे होगा। ट्रेन संख्या 02364 रांची-पटना पूर्णत: आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी। रांची प्रस्थान 14:25 बजे, मुरी आगमन 15:31 बजे प्रस्थान 15:33 बजे, बोकारो आगमन 16:35 बजे प्रस्थान 16:40 बजे, गोमो आगमन 17:33 बजे प्रस्थान 17:38 बजे, कोडरमा आगमन 18:48 बजे प्रस्थान 18:50 बजे, गया आगमन 20:05 बजे प्रस्थान 20:30 बजे एवं पटना आगमन 22:20 बजे होगा। इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 16 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 03 कोच, कुल 21 कोच होंगे।