रांची (ब्यूरो): इनमें कैरम, चेस, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन समेत अन्य खेल शामिल हैैं। चेस प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में दयानंद सदन एवं बालिका वर्ग में राजेन्द्र सदन ने बाजी मारी। वहीं, सब जूनियर बालक वर्ग में तिलक सदन और बालिका वर्ग में टैगोर सदन अव्वल रहे। कैरम प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में राजेन्द्र तथा बालिका वर्ग में दयानंद सदन प्रथम स्थान पर रहे। वहीं सब जूनियर के बालक वर्ग में तिलक सदन और बालिका वर्ग में राजेन्द्र सदन में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।

नजर आया रोमांच

नॉक आउट आधारित वॉलीबॉल में प्रतियोगिता में छात्रों जबरदस्त उत्साह और रोमांच नजर आया। पहला मैच दयानंद और राजेन्द्र सदन तथा दूसरा मैच तिलक और टैगोर सदन के बीच हुआ। इनमें राजेन्द्र और तिलक सदन विजयी हुए। अत्यंत रोमांचकारी इस मैच में विद्यालय परिसर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। कल निर्णायक मैच राजेन्द्र और तिलक सदन के बीच होगा।

खुश नजर आए

खेलों के प्रति छात्रों में इतना उत्साह देख उप प्राचार्य एसके झा, सेकेंडरी प्रभाग प्रभारी सीमा सनवाल, खेल शिक्षिका राखी, आनंद विकास लुगुन व संतोष कुमार सिंह काफी खुश नजर आए। प्रभारी प्राचार्य एसके घोष ने कहा कि खेल आज को बेहतर बनाता है और भविष्य का निर्माण करता है। हमारी प्राथमिकता छात्रों में खेलों के द्वारा एकता, सामाजिकता, देश प्रेम और अनुशासन की भावना पैदा करना है।

फैंसी ड्रेस डे में दिखा स्टूडेंट्स का टैलेंट

डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू में एलकेजी से क्लास दो तक के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को फैंसी ड्रेस डे रखा गया। इसमें वे रंग-बिरंगे परिधानों, सैनिक की वेशभूषा, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रूप धारण कर मनमोहक लग रहे थे। प्रिंसिपल विनय कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चे बड़े होकर इस वेशभूषा के अपने रूप को साकार करें।